मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद गहलोत मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आज:3 साल की उपलब्धियां जनता को गिनाएंगे मंत्री, जन घोषणा-पत्र के अधूरे वादों की चुनौती


जयपुर। मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद राज्य मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आज है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में यह बैठक शाम 4 बजे सीएम निवास पर होगी। अब से कैबिनेट की जगह राज्य मंत्रिपरिषद की ही बैठकें हुआ करेंगी। क्योंकि सभी राज्य मंत्रियों को किसी न किसी विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।इसलिए सभी मंत्रियों की मौजूदगी जरूरी है। बैठक में नए मंत्रियों को नए टास्क दिए जाएंगे। नए-पुराने मंत्रियों को कॉर्डिनेशन और तालमेल साथ काम करने की सलाह दी जाएगी। फेरबदल के बाद मंत्रियों से विभागों के वर्क प्लान पर चर्चा होगी। 17 दिसम्बर को प्रदेश सरकार अपने 3 साल पूरे करने जा रही है। तीसरी वर्षगांठ के कार्यक्रम सभी जिलों में होंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। राज्य सरकार के 3 साल की उपलब्धियां सभी मंत्री जनता के बीच लेकर जाएंगे।जन घोषणा पत्र के अधूरे वादे पूरे करने भी सरकार के लिए चुनौती है। मुख्यमंत्री इसके लिए मंत्रियों को विभाग वार रिव्यू कर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश देंगे।

इन्वेस्टमेंट समिट,जन घोषणा पत्र के वादे पूरा करने पर जोर

बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। पानी,बिजली,सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर,सिंचाई,मेडिकल एंड हेल्थ, शिक्षा, इंडस्ट्री, पावर सेक्टर के साथ ही सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट के जरिए बड़े प्रोजेक्ट्स और कामों पर सरकार तेजी से काम करना चाहती है। ताकि आम जनता को विकास दिखाया जा सके। जन घोषणा पत्र के अधूरे वादे समय पर पूरे करना चुनौती है। अगले एक साल में बाकी बचे वादे पूरे करने पर सरकार का जोर है। जनवरी 2022 में जयपुर में इन्वेस्टमेंट राजस्थान समिट होगी। जिसमें निवेश लाने के लिए सभी मंत्रियों को नए सिरे से एक्सरसाइज करने को कहा जाएगा। प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान की मॉनिटरिंग और निरीक्षण कर काम में तेजी लाने, नियमित तौर पर जन सुनवाई करने के भी निर्देश दिए जाएंगे।।

17 दिसम्बर को सरकार के तीन साल के कार्यक्रमों की तैयारी

17 दिसम्बर को राज्य की कांग्रेस सरकार 3 साल पूरे करने जा रही है। ऐसे में मंत्रियों को उनके विभागों की उपलब्धियां जनता के सामने लेकर जाने के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही सभी मंत्रियों को जल्द ही जिलों के प्रभार देकर उन जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के जिला मुख्यालयों पर सरकार की वर्षगांठ के कार्यक्रम करने को कहा जाएगा। गांव-ढाणी तक सरकारी जन कल्याण की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।

नए मंत्रियों को मिलेंगे नए टास्क,विधायकों की नाराजगी दूर करने पर फोकस

मुख्यमंत्री गहलोत सभी मंत्रियों को आपसी कॉर्डिनेशन और टीम वर्क के साथ काम करने के लिए कहेंगे। नए मंत्रियों को नए टास्क दिए जाएंगे। मंत्रिमंडल में बहुत से वरिष्ठ विधायकों को जगह नहीं मिल सकी है। जबकि कई विधायक अब तक मंत्रियों से ट्यूनिंग नहीं होने या पेंडेंसी के कारण क्षेत्र में काम नहीं होने से नाराज हैं। ऐसे विधायकों की नाराजगी अब दूर करने की कोशिश रहेगी। सभी मंत्रियों को विधायकों की ओर से दिए जाने वाले कामों को प्राथमिकता से करने को कहा जा सकता है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उलटफेर की तैयारी:राजस्थान के सभी सरकारी स्कूल्स में स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर होंगे टीचर्स, जहां कम स्टूडेंट्स है, वहां से हटेंगे

Wed Nov 24 , 2021
बीकानेर। शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़े फेरबदल की तैयारी हो रही है। राज्य के जिन प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल्स में बच्चों की संख्या कम है और टीचर्स जरूरत से अधिक है, उन्हें हटाया जाएगा। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय […]

You May Like

Breaking News