IND vs PAK: भारतीय सरजमीं पर 10 साल बाद वनडे खेलेगा पाक, वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारी टीम इंडिया

Date:

आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स यानी विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो कुल 12 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने नौ और पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं। ये तीनों जीत (2004, 2009 और 2017) पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली है।

नई दिल्ली. India vs Pakistan, world cup 2023: एक लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम 14 अक्टूबर को यहां होने वाले आइसीसी वनडे विश्व कप के सबसे बड़े महामुकाबले भारत और पाकिस्तान मैच के लिए पूरी तरह से सज चुका है। मैदान के अंदर दोनों ही टोमों ने इस मैच में उतरने से पहले शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया। वहीं, मैदान से बाहर लाखों दर्शक टीम इंडिया की नीले रंग की जर्सी पहनकर हौसलाअफजाई के लिए तैयारी कर चुके हैं।

पिछले कुछ दिनों से पूरे अहमदाबाद शहर में यदि चर्चा है तो सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले की है। युवा हो या बुजुर्ग, बच्चे हों या महिलाएं, सभी के अंदर इस मैच को लेकर उत्सुकता है औऱ टीम इंडिया की जीत का इंतजार है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि पाक टीम 06 जनवरी 2013 के बाद भारतीय सरजमीं पर पहली बार वनडे मुकाबला खेलेगी। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच दिल्ली में तीन वनडे मैचों की सीरीज का मैच खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था।

आठवीं जीत पर नजर
भारतीय टीम की पाकिस्तान पर विश्व कप में लगातार आठवीं जीत पर नजर होगी। दोनों टीमें आखिरी बार 2019 विश्व कप में आखिरी बार भिड़ीं थी, जिसमें भारतीय टीम जीती ती।

देश ही नहीं विदेशों से भी आए मैच देखने
इस मैच को लेकर दर्शकों में इतना जुनून है कि ना सिर्फ पूरे देश से बल्कि विदेशों से भी भारतीय प्रशंसक इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए अहमदाबाद आए है। उनका कहना है कि भारतीय सरजमीं पर फिर पाकिस्तान का मैच देखने को मिला, ये कोई नहीं जानता। इसलिए वे इस मौके को गंवाना नहीं चाहते। होटल फुल, प्रशसंकों ने अस्पताल में बुक कराए कमरे इस मैच को लेकर दीवानगी का आलम यह है कि अहमदाबाद शहर के सभी छोटे और बड़े होटल पहले से ही फुल हो गए हैं। जब लोगों को होटल में कमरे नहीं मिले तो उन्हें चेकअप के बहाने अस्पतालों में रूम बुक कराए।

विराट और हार्दिक की टी-शर्ट की सबसे ज्यादा मांग, लोग कर रहे जमकर कमाई
इस मैच से कई लोगों को रोजगार भी मिला है। भारतीय टीम की टी-शर्ट, तिरंगा झंडा, टोपी की जमकर कमाई हो रही है। सड़क के किनारे जगह-जगह लोग खिलाड़ियों के नामों वाली टी-शर्ट बेच रहे हैं। तमिलनाडु से यहां काम करने आई एक महिला ने बताया कि वो पिछले चार-पांच दिनों प्रतिदिन करीब 300 से ज्यादा टी-शर्ट बेच रही है। सबसे ज्यादा टी-शर्ट विराट कोहली औऱ हार्दिक पांड्या के नाम की बिक रही हैं। खास बात यह है कि हार्दिक गुजरात (वडोदरा) के ही रहने वाले हैं।

टीम इंडिया का अजेय रेकॉर्ड
07- मैच वनडे विश्व कप में पाक से खेले और सभी जीते
05- साल से भारतीय टीम वनडे में पाकिस्तान से नहीं हारी है
05- पिछले वनडे में भारत ने पाक को 4 में हराया, 01 बेनतीजा रहा

प्रशंसकों की मजबूरी का फायदा उठा रहे जालसाज
निराशा की बात यह है कि प्रशंसकों की मजबूरी का फायदा जालसाज उठा रहे हैं और काफी बड़ी संख्या में नकली टिकट बेच रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन दिन पहले कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था। उनके पास से करीब चार लाख रुपए की नकली टिकट बरामद हुई थी।

ईश्वर से प्रार्थना, पाक को हरा दें, भले विश्व कप ना जीते
विश्व कप बड़ा या पाक पर जीत, भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि भले ही भारतीय टीम विश्व कप ना जीते लेकिन किसी भी हार में पाकिस्तान को हरा दे। प्रशंसकों ने कहा, हमारे लिए पाकिस्तान पर जीत ही विश्व कप जीतने के समान है। 60 साल की अनिता चावला दिल्ली से परिवार के अन्य चार सदस्यों संग जबकि हर्षा जयपुर से अपने भाई के साथ मैच देखने के लिए आई हैं। इनका कहना है कि हम किसी भी हाल में भारत की जीत देखना चाहते हैं।

मैच से पहले होगा म्यूजिकल ओडिशी
मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बॉलीवुड के स्टार सिंगर अरिजीत, शंकर महादेवन, सुखविंदर और श्रेया घोषाल अपने गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस कार्यक्रम को म्यूजिकल ओडिसी नाम दिया गया है। सेलिब्रिटी का लेगा जमावड़ा भारत-पाक मैच देखने कई सेलिब्रिटी भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा अंबानी परिवार भी मैच का लुत्फ उठाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष जका अशरफ, बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और कई बड़े अधिकारी मैच के दौरान मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related