श्रीकोलायत थाना क्षेत्र की सबसे बड़ी चोरी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े चार और बदमाश, पंजाब की इस गैंग ने दिया वारदात को अंजाम..


श्रीकोलायत थाना क्षेत्र की सबसे बड़ी चोरी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े चार और बदमाश, पंजाब की इस गैंग ने दिया वारदात को अंजाम

बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के श्रीकोलायत थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई सबसे बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने चार और शातिर चोरों को दबोचा है जिन्हें पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया है। इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़ी गई ये शातिर गैंग रात्री में घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। इसी गैंग ने बीते दिनों श्रीकोलायत पुलिस की नींद उड़ा दी थी। जंहा थाना क्षेत्र के दियातरा गांव में एक घर मे घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। 

श्रीकोलायत थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया बीते माह 2 अगस्त को दियातरा निवासी गोपीचन्द्र ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके मकान से दिनांक बीती रात 1 अगस्त को अज्ञात चोरों नें घर से नगदी व सोने चाँदी के आभूषण चोरी की हैं इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । और एसपी के निर्देशन में थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान एक आरोपी आसुराम पुलिस के हत्थे चढ़ा जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों के सम्बंध में पूछताछ कर उसे जेल भिजवाया गया। साथ ही चार अन्य फरार शातिर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को पंजाब भेजा गया जंहा से पुलिस टीम ने सोनू पुत्र सुरेश कुमार  बावरी उम्र 23 साल निवासी वाटर वर्क्स के पास रोजड़ी पीएस घड़साना, जुगल किशोर उर्फ जुगल पुत्र जसवंत सिंह बावरी उम्र 28 साल निवासी रोजडी हाल छतरगढ, मक्खन सिंह पुत्र रणधीर सिंह बावरी उम्र 26 साल निवासी भटिण्डा,लालसिंह उर्फ लाली उर्फ गुरलाल सिंह पुत्र करतार सिंह बावरी उम्र 32 साल निवासी भटिण्डा, को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ जारी है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला कलक्टर की संवेदनशील पहल के आए सकारात्मक परिणाम,चार सौ परिवारों के जीवन में आया बदलाव,देखें वीडियो

Fri Sep 2 , 2022
जिला कलक्टर की संवेदनशील पहल के आए सकारात्मक परिणाम,चार सौ परिवारों के जीवन में आया बदलाव,देखें वीडियो श्रीगंगानगर रोड की झुग्गी-झौंपड़ियों की शत-प्रतिशत शिफ्टिंग बीकानेर@जागरूक जनता। कुछ समय पूर्व तक श्रीगंगानगर रोड के दोनों ओर झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले लगभग […]

You May Like

Breaking News