नताशा -वरुण शादी की पहली तस्वीरें सामने आईं, वरुण ने सोशल मीडिया पर लिखा- जीवनभर का प्यार ऑफिशियल हो गया


वरुण धवन और नताशा दलाल, अलीबाग के मेंशन हाउस में शादी के बंधन में बंधे। 24 जनवरी को हुई इस ग्रैंड वेडिंग में महज चंद मेहमान ही शामिल हुए।

एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल की रविवार को मुंबई में शादी हो गई। फेरों की रस्म पूरी होने के बाद वरुण धवन ने खुद सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर कीं। उन्होंने लिखा कि उनकी जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई है। मेंशन हाउस में कैमरों और मीडिया पर लगी सख्त पाबंदी के बीच वरुण-नताशा ने सात फेरे लिए।

मेंशन हाउस से अपडेट्स

  • फेरों से पहले दोपहर करीब 1 बजे हल्दी की रस्म हुई। जिसके बाद टीम वीर और टीम हम्प्टी की संगीत और डांस पार्टी हुई।
  • शादी की रस्में शाम 4 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन हल्दी की रस्म देर से होने के कारण बाकी रस्में भी देर से ही शुरू हुईं।
  • करीब 7 बजे मेंशन हाउस के अंदर से बारात का म्यूजिक सुनाई दिया। जिसमें तैनूं घोड़ी किन्ने चढ़ाया जैसे सॉन्ग्स शामिल रहे।
  • वरुण के आते ही हीरीये सेहरा बांध के मैं तो आया रे.. सॉन्ग सुनाई दिया। दूल्हा बने वरुण क्वाड बाइक पर बारात लेकर पहुंचे थे।
  • शादी कवर करने अलीबाग पहुंचे मीडिया के लिए वरुण की ओर से फूड पैकेट्स भिजवाए गए। इसके अलावा लड्‌डू भी पहुंचाए गए।
  • 2 फरवरी को मुंबई में JW मैरिएट में रिसेप्शन होगा। खबर यह भी है कि न्यूली मैरिड कपल हनीमून के लिए टर्की जा सकता है।

नताशा ने खुद डिजाइन किया वेडिंग ट्रूजो
नताशा फैशन डिजाइनर हैं। वे अपना लेबल भी चलाती हैं, जो वेडिंग गाउन और ब्राइडल ड्रेसेज के लिए जाना जाता है। ऐसे में उन्होंने अपनी शादी की रस्मों के लिए खुद के डिजाइन किए ड्रेस ही चुने। कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर ड्रेस पहनेंगी लेकिन, मनीष के ड्रेस केवल वरुण और उनकी फैमिली के लिए थे।

दीपिका-प्रियंका की तरह नो फोटो पॉलिसी
जिस तरह दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की वेडिंग में नो फोटो पॉलिसी अपनाई गई थी। उसी तरह वरुण-नताशा की शादी में भी इसे फॉलो किया गया। आने वाले गेस्ट, इवेंट कंपनी के वर्कर्स और अलीबाग मेंशन के स्टाफ के मोबाइल फोन कैमरों पर स्टिकर लगा दिए गए थे, ताकि दूल्हा-दुल्हन का वेडिंग लुक रिवील न हो सके।

वेडिंग वेन्यू पर नजर आए गेस्ट्स
कोरोना महामारी के कारण वरुण की शादी बेहद कम लोगों की मौजूदगी में हई। वेन्यू पर पहुंचने वालों में मनीष मल्होत्रा, शशांक खेतान, कुणाल कोहली, जोया मोरानी और करण जौहर की तस्वीरें ही सामने आई थीं। इसके बाद, जोया और उनकी फ्रैंड टीम वीर और टीम हम्प्टी टैक्स्ट लिखी हुई टी-शर्ट में नजर आईं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है दूल्हा-दुल्हन की फैमिली इन्हीं दो टीमों में बांटी गई।

कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने वालों की हुई वापसी
कोरोना काल में हो रही शादी में संक्रमण का जीरो रिस्क रहे, इसके लिए मेंशन हाउस के एंट्रेस पर ही गेस्ट और विजिटर्स के लिए कोविड टेस्ट किया गया। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिसका टेस्ट पॉजिटिव आया, उसे लौटा दिया गया था।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्यावरण संदेश को लेकर साइकिल यात्रा पर निकले भीखाराम का किया कोतवाली में स्वागत

Mon Jan 25 , 2021
पर्यावरण का संदेश लेकर राजस्थान भ्रमण पर निकले साइकिल यात्री भीखाराम चाहर का चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर कोतवाली थाना में स्वागत किया गया। चित्तौड़गढ़। पर्यावरण का संदेश लेकर राजस्थान भ्रमण पर निकले साइकिल यात्री भीखाराम चाहर का चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर कोतवाली […]

You May Like

Breaking News