चीन की धरती से फिर उठा कोरोना, तेजी से नए मामले आ रहे सामने,कई देशों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने का लिया फैसला..


कोरोनावायरस महामारी का असर पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरना से मुक्त रहने का दावा करने वाले चीन में भी संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। यहां एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित होने के बाद अस्पतालों में भर्ती हो गए हैं, इनमें 37 की हालत गंभीर है। चीन में अब हर दिन कोरोना के नए मामले भी बढ़ रहे हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 93 स्थानीय रूप से संक्रमित हुए मरीज और 16 नए मरीज सामने आए जो विदेशों से संक्रमित होकर आए थे। हाल के दिनों में संक्रमण के ये नए मामले सबसे ज्यादा हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने के बीच चीन में पहले ही कई पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं जिनमें शहर के निवासियों के देश के अन्य हिस्सों में जाने पर प्रतिबंध शामिल है। कोविड का एक भी मामला नहीं आने देने की नीति पर चल रहे चीन में अलग अलग जगहों पर बीच-बीच में वायरस का प्रकोप दिख रहा है जबकि उसकी 76 प्रतिशत आबादी को कोविड का टीका लग चुका है।

दूसरी तरफ रूस में कोरोनावायरस के मामले और मौत का आंकड़ा बुधवार को सर्वाधिक रहा। देश में कई शहरों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। रूस में एक दिन पहले संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है जो महामारी के शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा है। सात दिनों में पांचवीं बार है जब दैनिक मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। रूसी सरकार के मुताबिक, ने यह भी बताया कि संक्रमण के कारण 1,189 लोगों की मौत हुई है और यह भी नया रिकॉर्ड है। 

इन हालात के चलते राजधानी मॉस्को से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित नोवगोर्ड क्षेत्र के अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि कार्य स्थलों को बंद रखने की मियाद एक और हफ्ते लागू रहेगी। साइबेरिया के टॉम्स्क क्षेत्र और यूराल पर्वत के चेल्याबिंस्क क्षेत्र के अधिकारियों ने बुधवार को पाबंदियों को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। कम से कम तीन प्रांतों के गवर्नर ने कहा है कि वे कार्यबंदी की अवधि बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। 

रूस में टीकाकरण की दर कम रहने, संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों के उदासीन रवैये तथा सख्त पाबंदियां लगाने के सरकार की अनिच्छा के बीच वायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। रूस की 35 फीसदी से भी कम आबादी का पूर्ण टीकाककरण हुआ है जबकि रूस ने देश में विकसित कोविड रोधी टीके को अन्य देशों की तुलना में काफी पहले ही मंजूरी दे दी थी।बहरहाल, रूस में संक्रमण के कुल मामले 86 लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 2.42 लाख है।

इसके अलावा यूरोप में भी कोरोना के केस लगातार पांचवें हफ्ते बढ़े हैं। महामारी पर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यूरोप में नये मामले छह प्रतिशत या 30 लाख बढ़ गए हैं। पिछले हफ्ते ही मामलों में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य क्षेत्रों में संक्रमण के नए मामलों की साप्ताहिक संख्या या तो कम हो गयी है या उतनी ही बनी हुई है। 

फिलहाल पश्चिम एशिया में संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। यहां नये मामले 12 प्रतिशत तक कम हो गए हैं। दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में कोविड-19 के नए मामलों में नौ फीसदी तक कमी आई है। यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण की दर सर्वाधिक रही जहां एक लाख लोगों पर संक्रमण के करीब 192 नये मामले आए, वहीं अमेरिका में एक लाख लोगों पर 72 नये मामले आये। चेक गणराज्य, पोलैंड और मध्य तथा पूर्वी यूरोप के अन्य देशों में हाल में संक्रमण के मामलों में बढ़त देखी गयी है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उद्योगपति एंव समाजवेवी अग्रवाल ने ऊर्जामंत्री कल्ला व डोटासरा से की शिष्टाचार भेंट, बीकानेर के विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा..

Thu Nov 4 , 2021
उद्योगपति एंव समाजवेवी अग्रवाल ने ऊर्जामंत्री कल्ला व डोटासरा से की शिष्टाचार भेंट, बीकानेर के विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा बीकानेर/जयपुर@जागरूक जनता। बीकानेर के उद्योग जगत में अपनी अलग से विशेष पहचान रखने वाले व समाजसेवी रमेश अग्रवाल […]

You May Like

Breaking News