कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सुरक्षित मातृत्व के लिए शुक्रवार को चलेगा अभियान,सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक करेंगे एएनसी जांचें


कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सुरक्षित मातृत्व के लिए शुक्रवार को चलेगा अभियान,सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक करेंगे एएनसी जांचें

बीकानेर@जागरूक जनता। शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांचें कोरोना प्रोटोकॉल के साथ की जाएंगी। भावी माताओं और आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य सुनिश्चितता के लिए के सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की सख्त पालना के साथ पीएमएसएमए विशेष एएनसी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. चाहर ने बताया कि मास्क, कैप, हैण्ड ग्लव्ज आदि पहनने के बावजूद बार-बार हैण्ड सेनेटाईज भी करते रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। अभियान के तहत दूसरी और तीसरी तिमाही चल रही गर्भवतियों की जांच पर जोर दिया जा रहा है। आरसीएचओ डॉ आर.के. गुप्ता ने बताया कि अधिकाधिक गर्भवतियों को लाभ दिलाने के लिए सभी प्रभारी अधिकारीयों को पाबन्द किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व अभियानों में हाई रिस्क में चयनित गर्भवतियों को प्रत्येक अभियान में पुनः जाँच करवानी चाहिए। गर्भावस्था के 9 माह के दौरान 4 बार प्रसव पूर्व जांच करवाना जरूरी है और इनमे से कम से कम एक जांच चिकित्सक या स्त्री रोग विशेषज्ञ से हो जाए तो प्रसव के दौरान संभावित खतरों की पहले से पहचान हो जाती है। पहचान हो तो उसका प्रबंधन कर कुशल मंगल प्रसव की रूपरेखा भी बनाई जा सकती है। गर्भवती के लिए वजन, ऊंचाई, पेट की जांच, खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर पेशाब की जांच, सोनोग्राफी इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियांे की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में वेक्सीनेशन को लेकर आई बड़ी खबर,कल से वेक्सीन पर रहेगा लॉक, ग्रामीण क्षेत्रों में रहेगी यह व्यवस्था

Thu Jul 8 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर शहर में चार-पांच दिनों के अंतराल के बाद गुरुवार को 18+ व 45+ वालों का वेक्सीनेशन हुआ लेकिन महज एक दिन के टीकाकरण कार्यक्रम के बाद शुक्रवार से आगामी दिनों तक शहर में वेक्सीनेशन लॉक रहेगा […]

You May Like

Breaking News