बीकानेर : तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत,घायलों का पीबीएम में चल रहा इलाज..


बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो जनों की मौत हो गई वंही दो गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है जंहा उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक कल्याणसर नया गांव निवासी विजयपाल पुत्र तारुराम गम्भीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसको श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। वंही दूसरा हादसा श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के खाकी धोरा के पास कार के सामने अचानक नील गाय आ जाने की वजह से अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इस कार में सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार में दो व्यक्ति व महिला सवार थी। जिसमे पुरुष गम्भीर रूप से घायल हुए है,पीबीएम चिकित्सालय रैफर किया गया है, वंही कार में सवार महिला को मामूली चोटें आई बताते है। घायलों में भंवरलाल मेहरा व पपूलाल बताये जा रहे है।

तीसरा हादसा भी गाय को बचाने के चक्कर में छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है जंहा इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल 25 वर्षीय टेक्सी चालक अयूब ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । इस सम्बंध में मृतक युवक के भाई हाकम अली ने छत्तरगढ़ पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 5 नवम्बर को भाई अयूब खां टैक्सी लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी टैक्सी के आगे नील गाय आने से अनियंत्रित होकर टैक्सी पलट गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अयूब खां को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दी है।  जिसकी जांच छतरगढ़ थानाधिकारी जय कुमार भादू कर रहे है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गहलोत की चिंता:CM ने कहा- दूसरे राज्यों में कोरोना मरीज बढ़े; वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को ज्यादा खतरा

Sun Nov 7 , 2021
जयपुर। राजस्थान में भले ही अभी कोरोना केस सबसे कम आ रहे हो, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को आज चेतावनी जारी की है। गहलोत ने प्रदेश में आगामी दिनों में कोरोना के केस बढ़ने की आशंका जताई है। […]

You May Like

Breaking News