बीकानेर : एक ओवरटेक ने छीनी चार जिंदगियां, सभी नोखा के निवासी, सात गम्भीर रूप से घायल, जिसमे दो बच्चे शामिल,पढ़े खबर


बीकानेर : एक ओवरटेक ने छीनी चार जिंदगियां, सभी नोखा के निवासी, सात गम्भीर रूप से घायल, जिसमे दो बच्चे शामिल

बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में अलसुबह बुरी खबर सामने आई है जंहा जगदेववाला गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौके पर ही तीन की मौत हो गई व सात जने गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीबीएम ट्रोमा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है । जंहा इलाज के दौरान एक जने ने और दम तोड़ दिया ऐसे में इस हादसे से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है । जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया आज अलसुबह जगदेववाला गांव के पास बजरी से भरे ट्रेलर व लूणकरणसर की तरफ से आ रही बोलेरो केम्पर की भीषण टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी की बोलेरो कैंपर के परखच्चे उड़ गए। जिसमे सवार 11 जनों में से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी गम्भीर रूप से घायलों को बोलेरो से निकलकर पीबीएम ट्रोमा भेजा गया इस दौरान राजमार्ग पर जाम लग गया जिसे मौके पर मौजूद जामसर पुलिस ने डायवर्ट कर जाम खुलवाया । वंही क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को राजमार्ग से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया । जामसर थानाधिकारी ने बताया यह हादसा बोलेरो गाड़ी के ओवरटेक करने से हुआ । बोलेरो में सवार सभी 11 जने नोखा के रहने वाले है जो हनुमानगढ़ में रिश्तेदार की मौत पर बैठक में गए थे और वापसी में यह हादसा हो गया । पीबीएम चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आठ घायलों में से एक ने इलाज के दौरान ओर दम तोड़ दिया ऐसे में इस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है । पीबीएम चौकी के अनुसार इस हादसे में मरने वालों में नोखा निवासी सतपाल उम्र 40, सरोज उम्र 30, प्रभु उम्र 39, मूलाराम उम्र 37 के रूप में पहचान हुई है । वंही घायलों की पहचान हेमसिंह उम्र 23, विद्या देवी उम्र 32, नेनुराम उम्र 78, अंजली उम्र 12, युवराज उम्र 7, भूमिका उम्र 6 वर्ष के रूप में हुई है । वंही इस घटना की सूचना मिलते ही नोखा में शोक की लहर छा गई ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना से जंग कैसे जीते भारत, विशेषज्ञों ने दिए 8 सुझाव, कहा अमल में लाएं तुरंत

Fri Jun 18 , 2021
गत वर्ष दिसंबर में लैंसेट की सिटीजन कमीशन ने भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को लेकर एक समिति गठित की थी। इसमें 21 विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। इसमें बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ और प्रमुख सर्जन डॉक्टर देवी […]

You May Like

Breaking News