बड़ी कार्यवाही : पांचू पुलिस ने मात्र 4 दिनों में गाड़ा सफलता का झंडा, लूट के आरोपियों को कराई जेल की सैर


बीकानेर@जागरूक जनता। जिले की पांचू थाना पुलिस ने एक बार फिर से त्वरित कार्यवाही का झंडा गाड़ा है जंहा थाना क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश घटना के मात्र 4 दिनों में करते हुए लूट में शामिल चार आरोपियों को काल कोठरी का रास्ता दिखाया है । इस कार्रवाई को उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में पाँचू थानाधिकारी सीआई विकास बिश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अंजाम दिया है ।

सीआई बिश्नोई ने बताया कि के ई सी इन्टरनेशनल लिमिटेड कम्पनी पांचू में कार्यरत लेबर गोविंद यादव ने 19 दिसंबर को पांचू थाने में रिपोर्ट दी कि वे 18 दिसंबर की रात्रि को पांच केम्प से दो ट्रकों में 259 सीमेंट बैग लोड करके रवाना हुए थे कि सांईसर गांव के समीप पहुंचे तो बोलेरो गाड़ी में सवार लोगो ने दोनों ट्रकों को रुकवाकर सीमेंट के बैग लूट लिए । परिवादी ने बताया आरोपियों ने उनके मोबाईल छीन लिए और हमारा अपहरण करके नान्दड़ा गांव के पास छोड़ दिया । परिवादी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । मामले की जांच सीआई बिश्नोई ने अपने हाथों में ली और थाना क्षेत्र के मुखबिरों को एक्टिव किया गया ।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश दिए । जिस पर एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार व नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के निकट सुपरविजन में पांचू सीआई विकास बिश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । टीम ने तकनीकी आसूचना व आसपास के इलाके में कड़ी नजर रखनी शुरू की इस दौरान साइबर सेल से दीपक यादव की भी मदद ली गई तो सांईसर गांव के कुछ संदिग्ध युवको पर शक हुआ जिस पर जांच पड़ताल की तो शक यकीन में बदल गया और मौका पाकर चारों आरोपियों को दबोच लिया जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बताते हैं जिसके बाद पुलिस ने 25 वर्षीय रामपाल सरावग पुत्र भूपराम 24 वर्षीय रामेश्वर सरावग उर्फ रमेश पुत्र किसनाराम, 24 वर्षीय सुनिल विश्नोई पुत्र भजनाराम,28 वर्षीय रामचन्द्र नैण पुत्र भंवरलाल निवासी सांईसर को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए चारों आरोपियों से घटना के सम्बंध में पुलिस की कड़ी पूछताछ जारी है ।

इस टीम को मिली सफलता
पांचू थानाधिकारी सीआई विकास विश्नोई के नेतृत्व में सुरेश कुमार एचसी,देवाराम एचसी,दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल,अन्नाराम कानि,ओमप्रकाश कानि, धन्नाराम कानि हेतराम कानि,रामस्वरूप कानि,पुखराज कानि,कैलाश कानि,गौरव कानि आदि शामिल रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में 25 से 31 दिसंबर तक होगी पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिताएं

Wed Dec 22 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 25 से 31 दिसम्बर तक आयोजित सप्ताह में किक्रेट,बैंडमिन्टन व टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं होगी। इसके अलावा 100 मीटर दौड़ का आयोजन भी किया […]

You May Like

Breaking News