जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर की एक आवश्यक बैठक एरोड्रम रोड स्थित होटल नटराज में आयोजित की गई।


अलवर :- जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर की एक आवश्यक बैठक एरोड्रम रोड स्थित होटल नटराज में आयोजित की गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा ने बताया की जिला कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में अलवर लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं 6 अप्रैल को जयपुर में होने वाली रैली के संदर्भ में विस्तार से विचार विमर्श किया गया ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि अलवर लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव का चुनाव बिल्कुल अलग स्थिति का चुनाव है स्थानीय तथा बाहरी का मुद्दा हावी है, 36 कौम ललित यादव के साथ है। उन्होंने कहा कि अलवर जिले की जनता ललित यादव को आशीर्वाद देकर हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने के लिए जुट गई है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को खुद को ललित यादव मानकर चुनाव लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित सभी कांग्रेस जनों को हाथ खड़ा करके कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव को भारी मतों से जिताने का संकल्प दिलाया।
किशनगढ़ विधायक दीपचंद खेरिया ने कहा कि भाजपा के विगत 10 सालों से बाहरी प्रत्याशी होने का खामियाजा अलवर की जनता जनार्दन को भुगतना पड़ा है, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के समय में किये गये विकास कार्यों के बाद अलवर में विकास कार्यों की गति का पहिया थम गया है। अलवर की प्रगति के लिए स्थानीय प्रत्याशी ललित यादव को जिताना है।
राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीणा ने कहा कि लोकतंत्र की मूल भावना खतरे में है, देश में प्रजातंत्र स्थापित करना है तो कांग्रेस को चुनाव जीतना जरूरी है । सभी कांग्रेसजनों को एक जाजम पर बैठकर लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव को जिताने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना है।मीटिंग में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक दीपचंद खेरिया, मांगेलाल मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल, इमरान खान, पीसीसी महासचिव अजीत यादव, पीसीसी सचिव अमित मुदगल, श्रीमती मंजू शर्मा , श्रीमती रूबी खान, बिजेन्द्र महलावत, बलराम यादव, जोगेंद्र कोचर, पुष्पेंद्र धाबाई, प्रकाश गंगावत प्रदीप आर्य, श्रीनिवासन मीणा,नरेंद्र शर्मा, सतीश भाटिया, हिम्मत सिंह चौधरी, मुकेश सारवान, जीतकौर सांगवान, लीली यादव, शोभा साहू, प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता, दीनबन्धु शर्मा, प्रधान नसरू खान, डॉ. विनोद कुमारी सांगवान, जाकिर हुसैन, विधानसभा प्रभारी गफूर खान, रोहिताश चौधरी, शादी खान, राजेंद्र पाल शर्मा, बिजेन्द्र चौहान, गिरीश डाटा, हरिशंकर रावत, हरिराम यादव, हीरेन्द्र शर्मा, अभय सैनी, उमरदीन खान, फूलचंद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जयदीप आर्यन, प्रीतम मेहँदीरत्ता, संदीप पाटिल, रामप्रसाद गुर्जर, अख्तर खान धर्मपाल गुर्जर, अनूप कुमार, रामहेत जाटव, जफरु खान, नवीन शर्मा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण यादव, पवन खटाना, सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश मीणा राजेश कृष्ण सिद्ध,मुबारिक हुसैन, दीपेंद्र सैनी, शिवचरण यादव, अनवर साजिद, प्रदीप सिंह, अजय मेठी, रमन सैनी, दशरथ सिंह शेखावत राजेश विरमानी, सुनील पाटोदिया, डालचंद वर्मा, रामप्रकाश शर्मा, गोपेश कुमार शर्मा बृजेंद्र सेन, नारायण साईवाल, दीपू सैनी, रवि मीणा, विक्रम यादव, लोकण मीणा, निक्की प्रजापत , राहुल खान , राजेश सैनी, सोनू गोपालिया, मोतीलाल सैनी, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, मनीष कोली, सूबे सिंह यादव, गोपाल तिवारी,भरत लाल महाराज, मोरध्वज चौधरी ,गुरविंदर सिंह, जगदीश जाटव सुरेंद्र बागड़ी हरदान सिंह गुर्जर सुंदर गुर्जर खेमचंद महावर, छंगामाल लखेरा, सत्यनारायण शर्मा, राजीव लोचन सैनी, ओम प्रकाश सेन, प्रकाश चंद दायमा,शहाबुद्दीन, धर्मराज मीणा, गोपाल जायसवाल,अनिल चुघ, अनिल नरूका आदि मौजूद रहे।


Next Post

देश का भविष्य बनाने वाले को चुनने का यह चुनाव है:भूपेंद्र यादव

Thu Apr 4 , 2024
अलवर:- केंद्रीय मंत्री और अलवर लोकसभा प्रत्याशी  भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा में जनसंपर्क किया। इस दौरान भूपेंद्र यादव का जगह-जगह फूल माला, साफा बांधकर स्वागत ओर अभिनन्दन किया गया। भूपेंद्र यादव ने कहा देश का भविष्य बनाने […]

You May Like

Breaking News