राजस्थान में इन्वेस्ट करेंगे अंबानी-अडानी:10 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रपोजल सबमिट, 11 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार


जयपुर। बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। देश के बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट राजस्थान में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। इनमें अंबानी-अडानी, लक्ष्मीनिवास मित्तल, बिरला, बजाज जैसे मशहूर उद्योगपति भी शामिल हैं। इससे 11 लाख लोगों के लिए रोजगार का रास्ता खुलेगा। 10 लाख करोड़ रुपए का तो प्रपोजल सबमिट हो चुका है।

इन्वेस्टमेंट प्रपोजल साइन हो चुके
इन्वेस्ट राजस्थान समिट के माध्यम से इंडस्ट्रियलिस्ट को राजस्थान आने का न्योता दिया गया है। शुक्रवार को इन्वेस्ट समिट की शुरुआत होने जा रही है। 7 और 8 अक्टूबर को जयपुर के JECC सीतापुरा में यह कार्यक्रम चलेगा। समिट से पहले इन्वेस्टर आउटरीच प्रोग्राम के तहत 10.44 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल साइन हो चुके हैं।

जुटेंगे दिग्गज
राजस्थान में अडानी और अंबानी एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट करेंगे। इसमें अंबानी-अडानी समेत आर्सेलर मित्तल, बिरला, बजाज, अनिल अग्रवाल समेत देश के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट हिस्सा लेंगे। समिट में 3000 से ज्यादा इंडस्ट्रियलिस्ट, बिजनेसमैन हिस्सा लेंगे। ऑफलाइन और ऑनलाइन समिट में हिस्सा लेने वालों की संख्या 9 हजार तक रहेगी।

40 प्रतिशत इन्वेस्टमेंट प्रपोजल धरातल पर
40 प्रतिशत इन्वेस्टमेंट प्रपोजल धरातल पर आ चुके हैं, जो प्रोसेस में हैं। CM गहलोत समिट के दौरान कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में इन्वेस्टमेंट प्रपोजल से 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल चुका है। इसके अलावा इन्वेस्ट राजस्थान के सभी प्रपोजल धरातल पर आने पर 9 लाख 50 हजार से ज्यादा रोजगार क्रिएट होंगे। CM गहलोत ने तीन दिन पहले प्रदेश में 1.42 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट के प्रमोशन के लिए 32 प्रोजेक्ट्स को कस्टमाइज्ड पैकेज की मंजूरी दी है। कल यानी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन्वेस्ट राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत भी इस दौरान मौजूद रहेंगी।

जाने-माने उद्योगपति करेंगे चर्चा पहले दिन 7 अक्टूबर को अडानी ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन गौतम अडानी समिट में हिस्सा लेंगे। सुबह 11.15 से 12 बजे JECC के रणथम्भौर हॉल में प्रमुख उद्योगपतियों के सत्र में वह अपनी बात रखेंगे। इस दौरान आर्सेलर मित्तल ग्रुप के चेयरमैन और प्रवासी राजस्थानी स्टील किंग लक्ष्मीनिवास मित्तल, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, बजाज फिनसर्व के एमडी संजीव बजाज, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सीके बिरला, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस श्रीराम, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ डॉ. अनीष शाह, दी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ डॉ. प्रवीर सिन्हा, सेंट गोबेन इंडिया के चेयरमैन बी संथानम, वॉल्वो ग्रुप के कमल बाली, ITC के संजीव पुरी को भी सुनने का मौका मिलेगा।

इसके साथ ही सीएम गहलोत दोपहर 12 से 12.15 बजे इन्वेस्ट राजस्थान एमओयू और इंडस्ट्रियल यूनिट, नए इंडस्ट्रियल एरिया का उद्घाटन और राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम-2022 (रिप्स-2022) की लॉन्चिंग करेंगे।

राजस्थान रत्न समारोह होगा
दोपहर 12.15 से 12.30 बजे तक राजस्थान रत्न सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें जस्टिस दलवीर भंडारी, जस्टिस आरएम लोढ़ा, एलएन मित्तल, शीन काफ निजाम, अनिल अग्रवाल और केसी मालू को अवॉर्ड दिया जाएगा। दोपहर 12.30 से 12.50 बजे तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उद्घाटन सम्बोधन रखा गया है।

राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने बताया- 12 देशों से प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेंगे, जबकि 39 देशों से प्रवासी राजस्थानी ऑनलाइन जुड़ेंगे। अनिल अग्रवाल, सीके बिड़ला, एलएन मित्तल, एचएम बांगड़, संजीव गोयनका, सलिल सिंघल, अशोक कजारिया समेत करीब 500 से ज्यादा प्रवासी राजस्थानी इसमें शामिल होंगे।

बड़े इन्वेस्टमेंट प्रपोजल अप्रूव्ड
सीएम ने तीन दिन पहले बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की बैठक में प्रपोजल अप्रूव्ड किए हैं। इनमें रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में एज्योर पावर प्राइवेट लिमिटेड, रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड, प्लास्टिक एंड ग्लास मैन्युफेक्चरिंग में असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में हीरो इलेक्ट्रिक, ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड, टेक्सटाइल्स, माइंस एंड मिनरल्स, फूड एंड बेवरेजेज, हॉस्पिटैलिटी, सीमेंट, ऑटो एंड ऑटो कम्पोनेंट, एग्रीकल्चर, एग्रो प्रोसेसिंग आदि के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

ये होंगे कार्यक्रम

  • 7 अक्टूबर:JECC सीतापुरा के केवलादेव हॉल में दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक टूरिज्म कॉन्क्लेव
  • 7 अक्टूबर: मुकुंदरा हॉल में दोपहर 2 से शाम 5.45 बजे तक स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव होगा। इसमें राजस्थान स्टार्टअप इको सिस्टम पर चर्चा
  • 7 अक्टूबर: JECC के केवलादेव हॉल में दोपहर 3.30 बजे से 4.45 बजे तक एग्री बिजनेस कॉन्क्लेव होगा। जिसमें सेक्टरल शॉर्ट मूवी दिखाई जाएगी
  • 7 अक्टूबर: दोपहर 2 से 3.15 बजे तक JECC सीतापुरा के ताल छापर हॉल में राजस्थानी डायस्पोरा- कनेक्टिंग रूट्स, फॉरजिंग पार्टनरशिप्स कॉन्क्लेव होगा। इसमें चीफ गेस्ट के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहेंगे।
  • 7 अक्टूबर: फ्यूचर रेडी सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट को लेकर कॉन्क्लेव होगा। दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.45 बजे तक इसका आयोजन होगा।

8 अक्टूबर को होगा MSME कॉन्क्लेव
JECC सीतापुरा के रणथम्भौर हॉल में 8 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक MSME कॉन्क्लेव होगा। इसमें चीफ गेस्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत औक स्पेशल गेस्ट इंडस्ट्री एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट की मंत्री शकुंतला रावत होंगे। राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के चेयरमैन राजीव अरोड़ा और डिपार्टमेंट की एसीएस वीनु गुप्ता भी विचार रखेंगे। माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री और बिजनेस से जुड़े एंटरप्रेन्योर्स, इन्वेस्टर्स, पॉलिसी और ऑपिनियन मेकर्स शामिल होंगे। इस दौरान MSME सेक्टर के भविष्य और राजस्थान में इसके ग्रोथ पर बात होगी। ज़ेड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, थ्री-डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, क्लाउड कम्प्युटिंग, ब्लॉक चेन जैसे सब्जेक्ट्स पर चर्चा की जाएगी।

जयपुर के टॉप होटल्स बुक
इन्वेस्ट राजस्थान समिट के लिए जयपुर के टॉप होटल्स में बुकिंग करवाई गई है। मेरियट होटल, क्राउन प्लाजा, क्लार्क्स आमेर, आईटीसी राजपूताना, रॉयल आर्चिड, दी फर्न होटल, जय महल पैलेस, रेड फॉक्स होटल में गेस्ट के ठहरने के लिए बुकिंग करवाई गई है।

एनर्जी सेक्टर से 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का MOU-LOI
राजस्थान में साढ़े 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौता में से करीब 8 लाख करोड़ रुपए के MOU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) और LOI (लेटर ऑफ इंटेंट) एनर्जी सेक्टर के हैं। ज्यादातर इंवेस्टर्स ने सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए समझौते किए हैं। इनमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, जालोर सहित पश्चिमी राजस्थान के जिले शामिल हैं। इसके बाद केमिकल एंड पैट्रोकैमिकल्स सेक्टर में इन्वेस्टमेंट के समझौते किए गए हैं। पचपदरा रिफाइनरी के पास राजस्थान पेट्रोकेमिकल जोन प्रोजेक्ट, भिवाड़ी और जयपुर जिले में पैट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री के लिए निवेशकों ने इंटरेस्ट दिखाया है।

राजस्थान में ही इन्वेस्टमेंट क्यों ?

  • -रीको ने 390 से ज्यादा इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किए हैं।
  • -120 से ज्यादा इंडस्ट्रियल एरिया और डेवलप किए जाएंगे।
  • पचपदरा में पीसीपीआईआर, जोधपुर में मेडिकल डिवाइस पार्क डेवलप किया जा रहा है।
  • -हीरो मोटर्स, हॉन्डा, अशोका लीलैंड, जेसीबी जैसी कम्पनियों की फैक्ट्रियां यहां पहले से मौजूद हैं।
  • -टपूकड़ा (अलवर) और आसपास के क्षेत्र में जापानी जोन है।
  • -ग्रेटर भिवाड़ी, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर राजस्थान से होकर गुजरता है।
  • -जयपुर में महिंद्रा वर्ल्ड सिटी आईटी-सेज उत्तरी भारत का सबसे बड़ा 750 एकड़ में फैला एरिया है।
  • -जयपुर एयरपोर्ट के पास 37 हेक्टेयर में फिनटेक पार्क डेवलप हो रहा है।
  • -जोधपुर में रीको 230 एकड़ में मेडटेक पार्क डेवलप कर रहा है।
  • -प्रदेश में देश की सबसे ज्यादा 8000 मेगावाट सोलर एनर्जी जनरेशन कैपिसिटी स्थापित है।
  • -दुनिया का सबसे बड़ा 2245 मेगावाट का फुली ऑपरेटेड सोलर पार्क भादला,जोधपुर में 5783 हेक्टेयर में फैला है।
  • -राजस्थान 2030 तक 450 GW रिन्यूएबल सोलर एनर्जी टारगेट लेकर चल रहा है।
  • -भीलवाड़ा,जयपुर,पाली, बालोतरा (बाड़मेर) में टेक्सटाइल इंडस्ट्री डेवलप है।
  • -रीको ने अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, पाली में टेक्सटाइल पार्क डेवलप किए हैं।
  • -एक मेगा टैक्सटाइल पार्क जोधपुर के कांकाणी में भी प्रस्तावित है।
  • -राजस्थान के 6 शहरों – कुम्भलगढ़, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, जयपुर और जैसलमेर के फोर्ट यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज मोन्यूमेंट्स लिस्ट में शामिल हैं।
  • -जयपुर और उदयपुर को दुनिया के 20 बेस्ट शहरों में 2021 में जगह मिल चुकी है।

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jagruk Janta Hindi News Paper 5 October 2022

Thu Oct 6 , 2022
Post Views: 619

You May Like

Breaking News