कपिल सरोवर प्रकरण में प्रशासन ने ली सुध,अतिरिक्त कलेक्टर पहुंचे कोलायत, अवैध खनन को लेकर ली बैठक


बीकानेर@जागरूक जनता । जिले के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक कपिल सरोवर का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में है कपिल सरोवर के कैचमेंट में अवैध खनन बंद एवं सरोवर में जलीय वनस्पति यानी कमल बेल की सफाई को लेकर लगातार श्री कोलायत क्षेत्र वासी आवाज उठा रहे हैं एवं आक्रोशित है।

गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर बी आर धोजक ने उपखंड अधिकारी, कोलायत तहसीलदार ,समाजसेवी महेश गंगा,  चैन सिंह राजपुरोहित, उप सरपंच भंवर राम नायक, एडवोकेट महेंद्र बारूपाल सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध खनन एवं सरोवर में जलीय वनस्पति मुक्त को लेकर बैठक ली जिसमें समाजसेवी महेश प्रकाश रंगा ने कहा कि यदि संपूर्ण पायतान (केचमेंट)को खोद दिया जाएगा तो सिर्फ नदियों में पानी कहां से आएगा अतः प्रशासन से निवेदन है कि पायदान में हो रहे अवैध खनन को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए।

चैन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि कपिल सरोवर में जलीय वनस्पति का स्थाई समाधान हो जिसके लिए इसमें एक मशीन लगाई जाए जो परमानेंट जलीय वनस्पति की कटिंग का काम करें साथ ही ।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कपिल सरोवर में हो रहे अवैध खनन को लेकर स्थानीय प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है जिससे अवैध खनन लगातार जारी है साथ ही केचमेंट एवं सरोवर का निरीक्षण करने के लिए ग्रामीणों ने कहा,तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सात दिवस बाद दोबारा विजिट करके सरोवर एवं केचमेंट में हो रहे अवैध खनन पर निरीक्षण करने के लिए उपस्थित अधिकारी को हिदायत दी ।

उल्लेखनीय है,कपिल सरोवर में कैचमेंट में अवैध खनन एवं सरोवर की सफाई के लिए पिछले कई समय से समाजसेवी दलीप सिंह राजपुरोहित एवं डॉक्टर पुरुषोत्तम पुरोहित सहित ग्रामीण प्रयासरत है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शुक्रवार की पहली रिपोर्ट में बंगला नगर व नोखा पहुंचा कोरोना, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 18..

Fri Jul 16 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना मामलों का रुक रुककर आना जारी है जंहा आज शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव सामने आए है जिसमे एक नोखा से व एक बंगला नगर से पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है । बता […]

You May Like

Breaking News