आगामी 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली को लेकर बीकानेर कॉंग्रेस हुई एक्टिव,बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश


बीकानेर हमेशा अव्वल रहते हुए हर कार्य मजबूती से करता है- डूंगरराम गेदर


विरोध में डटकर मुकाबला करना है ये टैक्स वाली केंद्र सरकार है – डॉ. कल्ला

हर बार की भांति बीकानेर शहर जिला अपनी उपस्थिति प्रमुखता से दर्ज करवाएगा – यशपाल गहलोत


देहली में 4 सितंबर को प्रस्तावित हल्ला बोल रैली के संदर्भ में सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस शहर और देहात की बैठक यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित

बीकानेर ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देहली में 4 सितंबर को आयोजित होने वाली हल्ला बोल रैली के लिए सर्किट हाउस में शहर और देहात कांग्रेस के सयुक्त बैठक यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में संपन्न हुई

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से हल्ला बोल रैली के लिए नियुक्त प्रभारी राज्य मंत्री श्री डूंगरराम गेदर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों से अवगत करवाते हुए कहा की आज देश में जिस तरह के हालत है जिस तरह से विपक्ष और आमजन की आवाज जो की महंगाई के खिलाफ निकल रही है उसको दबाने के लिए डराने का कार्य हो रहा है उसको ताकत देने के लिए 4 सितंबर को हल्ला बोल रैली देहली में है बीकानेर जिला पहले भी सभी दिए गए कार्य मजबूती से करते हुए अव्वल रहा है ठीक उसी तरह इस बार भी देहली की सड़को पर बीकानेर की आवाज सबसे क्या तादाद में बुलंद होगी ।

ऐसी आशा है और विश्वास भी काबीना मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा की आज पूरे देश में जिस तरह से हर वस्तु पर जीएसटी के नाम पर बेशुमार टैक्स वसूला जा रहा है यहां तक कि अंग्रेजी हुकूमत से लेकर कांग्रेस के शासन तक में जो आमजन की रोजमरा की वस्तुओ को टैक्स फ्री रखा गया उसमे भी टैक्स लगा कर केंद्र की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया की उनका शासन आमजन के लिए खासजन के लिए है आटा दाल और रसोई की सभी वस्तुओ पर महंगाई की जो मार पड़ी है उस से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है और केंद्र की सरकार सिर्फ धमकाने का काम कर रही है

लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता इस तानाशाह प्रधानमंत्री और उसकी सरकार को विरोध के माध्यम से आमजन की आवाज को बुलंद करेगा और देश की अधिकतम आबादी को उसका हक दिलाकर रहेगा राज्य मंत्री भवर सिंह भाटी ने कहा की आज संपूर्ण भारत वर्ष में मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ संसद से लेकर सड़को तक जो संघर्ष और विरोध हो रहा है वो राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस जन कर रहा है हम पूरी मुस्तैदी के साथ इस अलोकतांत्रिक सरकार का विरोध करते रहे है और देहली में भी बीकानेर अपनी महती भूमिका अदा करेगा महिला आयोग राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रेहाना रियाज ने कहा की आज सबसे ज्यादा अगर कोई दुखी है तो वो महिला है

केंद्र की महंगाई को कम करने की विफलता के चलते रसोई और घर संभालना महिलाओं के लिए दुश्वार हो गया है और आगामी 4 सितंबर को संपूर्ण राजस्थान से खासतौर से बीकानेर से सबसे अधिक तादाद में महिलाएं भागीदारी करेंगी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अध्यक्षता करते हुए शहर और देहात से हर विधानसभा से अधिकतम से अधिकतम लोगो के देहली पहुंचने का आश्वासन दिया और कहा की बीकानेर कभी अपने दायित्व से पीछे नहीं हटा है और जब जब भी आवाज बुलंद करने और संघर्ष की बात आती है बीकानेर सबसे आगे सबसे अधिक संख्या में नजर आता है यह का कार्यकर्ता अपनी पार्टी के लिए जान न्योछावर करने से पीछे नहीं हटता आप देखना हर बार की तरह इस बार भी बीकानेर से अधिकतम भागीदारी होगी

अपनी बात को यशपाल गहलोत ने इस विश्वास के साथ खत्म किया की
“हर वार्ड से जत्था निकलेगा
जो देहली को गुंजाएगा
हम कांग्रेस के वीर सिपाही है
देश का दुश्मन हमको क्या डराएगा”

हल्ला बोल रैली की तैयारी बैठक को राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, राज्य मंत्री श्री संदीप चौधरी, राज्य मंत्री श्री मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व मंत्री श्री वीरेंद्र बेनीवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, डूंगरगढ़ प्रधान केसराराम गोदारा, प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह सांखला, कांग्रेस आईटी सेल प्रदेश समन्वयक विक्रम स्वामी, सेवादल प्रदेश संगठक विमल भाटी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, पूर्व उप सभापति हारून राठौड़ ने संबोधित करते हुए देहली रैली को सफल बनाने की बात कही।

इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर शहर के सभी ब्लॉक अध्यक्ष , नगर के कांग्रेसी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, शहर के विभागो और प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी सहित कांग्रेस के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डूंगर कॉलेज के हिंदी विभाग के शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड

Thu Aug 25 , 2022
राजकीय डूंगर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के हिंदी विभाग से डॉक्टर ब्रजरतन जोशी के निर्देशन में आज महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय की ओर से दो शोधार्थियों क्रमश कौशल्या नाई और लक्ष्मी चौधरी को […]

You May Like

Breaking News