गहन दस्त नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बच्चा अस्पताल में हुआ कार्यक्रम


गहन दस्त नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बच्चा अस्पताल में हुआ कार्यक्रम

बीकानेर@जागरूक जनता। बच्चों को दस्त से होने वाले नुकसान से बचाने संचालित गहन दस्त नियंत्रण अभियान में सभी अस्पतालों पर ओआरएस एवं जिंक कॉर्नर संचालित किए जा रहे हैं जहां दस्त से बचाव के लिए ओआरएस के घोल व जिंक टेबलेट के उपयोग की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को पीबीएम अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ रेणू अग्रवाल व इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह बिट्ठू द्वारा रेजिडेंट चिकित्सकों को डायरिया प्रबंधन की जानकारी दी गई। अस्पताल में भर्ती दस्त से पीड़ित छोटे बच्चे का प्रैक्टिकली डायरिया प्रबंधन करते हुए उक्त गतिविधि की गई। उन्होंने डायरिया प्रबंधन के प्लान ए, प्लान बी व प्लान सी की विस्तृत जानकारी दी।
अभियान के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि कोविड के चलते आईडीसीएफ का सघन आयोजन संभव नहीं था इसलिए लगातार दूसरे साल अभियान को पूरे माह चलाया जा रहा है। 7 जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 6 अगस्त तक जारी रहेगा जिसमें ओ आर एस व जिंक कॉर्नर स्थापित कर हाथ धुलाई व डायरिया प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है। आशा सहयोगिनी द्वारा 5 साल से छोटे बच्चों वाले घरों में जाकर ओ आर एस व जिंक टेबलेट का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उक्त कार्य के लिए आशा को ₹1 प्रति पैकेट प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोतियाबिंद की सरल, सस्ती और बिना ऑपरेशन के इलाज की वैज्ञानिकों ने विकसित की तकनीक

Wed Jul 14 , 2021
नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएनएसटी) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने गैर-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (गैर-दाहक या उत्तजेक दवा)-एनएसएआईडी एस्पिरिन से नैनोरोड डेवलप की है। यह एक लोकप्रिय दवा है जिसका उपयोग दर्द बुखार या सूजन को कम करने के […]

You May Like

Breaking News