अंतिम दिन 95 अभ्यर्थियो ने 136 नामांकन प्रस्तुत किए, जिले में कुल 129 अभ्यर्थियो ने 188 नामांकन प्रस्तुत किए


जोधपु /@जागरूक जनता न्युज विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को जोधपुर जिले में 10 विधानसभा क्षेत्रों से 95 अभ्यर्थियो ने 136 नामांकन पत्र प्रस्तुत किये।

जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) जोधपुर श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सोमवार को फलोदी विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रकाश चन्द्र ने 3 नामांकन, भीम ट्राईबल कांग्रेस प्रत्याशी श्री टिकूराम ने 1,  निर्दलीय प्रत्याशी श्री कुंभसिंह ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी श्री निरंजन कुमार मेहरा  ने 2, निर्दलीय प्रत्याशी श्री मोहम्मद इलियास ने 1, बसपा प्रत्याशी श्री हरिराम ने 1, आरएलटीपी प्रत्याशी श्री अब्दुल महबूब ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी श्री विशेक ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी किरण ने 1, नवभारत जागरण पार्टी प्रत्याशी श्री अमृत लाल ने 1 नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसी प्रकार लोहावट विधानसभा से भीम ट्राईबल कांग्रेस से श्री जगदीश ने 1, भाजपा प्रत्याशी श्री गजेन्द्र सिंह ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी श्री श्रवण कुमार विश्नोई  ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी धानी देवी ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी श्री पुखराज ने 1, बसपा प्रत्याशी श्री भंवरलाल ने 1, आरएलटीपी प्रत्याशी श्री सत्यनारायण विश्नोई ने 2, नवभारत जागरण पार्टी प्रत्याशी श्री छोटमल ने 1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। शेरगढ से भाजपा प्रत्याशी श्री बााबू सिंह राठौड़ ने 4, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती मीना कंवर ने 2, निर्दलीय, आरएलटीपी प्रत्याशी श्री भवानी सिंह ने 2, भीम ट्राईबल कांग्रेस से श्री जेठाराम भील, बसपा प्रत्याशी श्री जुंजाराम, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भंवर लाल, इंडियन पिपल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी श्री खेमनसिंह, आरएलटीपी प्रत्याशी श्री जोराराम तथा आरएलटीपी प्रत्याशी श्रीमति सिम्ला देवी ने 1-1 नामांकन प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार ओसिंया से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री दिव्या मदेरणा ने 4, भाजपा प्रत्याशी श्री भेराराम चौधरी तथा बसपा प्रत्याशी श्री श्याम कुमार ने 2-2, निर्दलीय प्रत्याशी श्री सोहनराम, अभिनव राजस्थान पार्टी प्रत्याशी श्री भोमाराम, निर्दलीय प्रत्याशी श्री देवाराम गेहलोत, निर्दलीय प्रत्याशी श्री विशाल सिंह राठौड़, निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुरजा राम ने 1-1 नामांकन प्रस्तुत किया। भोपालगढ़ से भाजपा प्रत्याशी कमसा ने 2, अभिनव राजस्थान पार्टी प्रत्याशी श्री रामप्रसाद पंवार, बसपा प्रत्याशी श्री रंजीत, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति गीता बरवड़, इंडियन पिपल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी श्री सुभाष ने 1-1 नामांकन प्रस्तुत किया। 


इसी प्रकार सरदारपुरा से बसपा प्रत्याशी श्री दलपत चौहान ने 2, निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुरेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी श्री दीपक मंत्री, निर्दलीय प्रत्याशी श्री महेश, निर्दलीय प्रत्याशी श्री आकाश, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमति शानाज बानोें, निर्दलीय प्रत्याशी श्री लाबूराम बिश्नोई, निर्दलीय प्रत्याशी श्री हरलाल सिंह राजपुरोहित ने 1-1, कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक गहलोत ने 4, इंडिपेन्डेन्ट समाजवादी जन परिषद प्रत्याशी श्री बलवीर सिंह गहलोत ने 2, भाजपा प्रत्याशी श्री महेन्द्र राठौड़ ने 2, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी श्रीमति सुरैया बेगम ने 1 तथा आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) प्रत्याशी श्री शैतान सिंह ने 1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। 

इसी प्रकार जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी श्री अतुल भंसाली ने 1, पीएलपी प्रत्याशी वर्षा ने 1, आरएलटीपी प्रत्याशी श्री अजय त्रिवेदी ने 4, डब्लूपीआई प्रत्याशी श्री मोहम्मद अतीक बेलिम ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी श्री महबूब, निर्दलीय प्रत्याशी श्री साजिद खान, निर्दलीय प्रत्याशी श्री फिरोज खान, निर्दलीय प्रत्याशी श्री मोहम्मद हुसैन ने 1-1, आप प्रत्याशी श्री रोहित कुमार जोशी ने 1, बसपा प्रत्याशी  सुनीता ने 1, सीपीआई प्रत्याशी  रीता पटवा ने 1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार सूरसागर से निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रभाकर व्यास, निर्दलीय प्रत्याशी श्री साबिर मोहम्मद, निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुनील भंडारी, निर्दलीय प्रत्याशी श्री विकास, निर्दलीय प्रत्याशी श्री दलपत वैष्णव, निर्दलीय प्रत्याशी श्री दीदार बक्स, निर्दलीय प्रत्याशी जुबैदा कादरी, निर्दलीय प्रत्याशी पूजा पारीक, निर्दलीय प्रत्याशी श्री मोहम्मद अजहर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री गजेन्द्र सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी श्री मोहम्मद सलीम ने 1-1, सीपीआई प्रत्याशी श्री द्वारकेश व्यास ने 1, एएसपीकेआर प्रत्याशी अमीना बानो ने 1, ऐऐडीएमपीआरवीटीएनपी प्रत्याशी श्री सत्येन्द्र व्यास ने 1, कांग्रेस प्रत्याशी श्री शहजाद खान ने 4, बसपा प्रत्याशी श्री राजेन्द्र सिंह ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी श्री रामेश्वर दाधीच ने 3, कांग्रेस तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रकाश चन्द जैन ने 2, निर्दलीय प्रत्याशी बिलकिस ने 2, एआरजेपी प्रत्याशी श्री यशराज सिंह ने 1, जेएनजेपी प्रत्याशी श्री इम्तियाज अहमद ने 1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। 

इसी प्रकार लूणी से आरएलटीपी प्रत्याशी श्री बद्रीलाल ने 1, भाजपा प्रत्याशी श्री जोगाराम पटेल ने 3, बसपा प्रत्याशी श्री राजूराम ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी श्री कैलाश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी श्री मदनदास, निर्दलीय प्रत्याशी श्री श्रवण कुमार सुथार ने 1-1 तथा इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी श्री छैला राम ने 1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।

इसी प्रकार बिलाड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी श्री पुखराज सोनल, निर्दलीय प्रत्याशी श्री नंदकिशोर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री दिनेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी श्री संतोष जयपाल, निर्दलीय प्रत्याशी माया देवी, निर्दलीय प्रत्याशी श्री परसराम ने 1-1, बसपा प्रत्याशी श्री श्यामलाल ने 2, भाजपा प्रत्याशी श्री अर्जुनलाल व गीता देवी ने 1-1 तथा आरएलटीपी प्रत्याशी श्री जगदीश खड़ेला ने 1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि जिले में नामांकन प्रक्रिया ने अंतिम दिन तक कुल 129 अभ्यर्थियो ने  188 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। जिनमें फलोदी विधानसभा से 16 अभ्यर्थियो ने 22 नामांकन, लोहावट से 11 अभ्यर्थियो ने 13, शेरगढ से 11 अभ्यर्थियो ने 16, ओसियां से 9 अभ्यर्थियो ने 14, भोपालगढ़ से 7 अभ्यर्थियो ने 9, सरदारपुरा से 14 अभ्यर्थियो ने 22 नामांकन, जोधपुर से 13 अभ्यर्थियो ने 22 नामांकन, सूरसागर से 26 अभ्यर्थियो ने 36 नामांकन, लूणी से 10 अभ्यर्थियो ने 16, बिलाड़ा से 12 अभ्यर्थियों ने 18 नामांकन दाखिल किए है। 

रिपोर्ट :-मेहराम गहलोत

हर खबर पर नजर

Next Post

Pipar City News:   खारिया खंगार, पालड़ी सिद्धा के पास टायर फटने से बेकाबू पिकअप पलटी, गाड़ी में सवार एक की मौत और 16 घायल..<br><br>

Mon Nov 6 , 2023
जागरूक जनता @ *पीपाड़ शहर /कोसाणा* खारिया खंगार के पास पालड़ी सिद्धा गांव स्थित नटियों की प्याऊ के पास पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसाना के रहने वाले तैली जाति का एक परिवार पालड़ी सिद्धा गांव के समीप पिकअप […]

You May Like

Breaking News