Jagruk Janta
Vishwasniya Hindi Akhbaar

Company

प्यासे को पानी पिलाना यज्ञ के समान -मुकेश आनंद स्वरूप श्री ठाकुर जी मोबाइल प्याऊ का किया गया उद्घाटन

वैशाख मास में प्यासे को पानी पिलाना यज्ञ के समान पुन्यदायी है। माइकल जॉम्स कला केंद्र द्वारा संचालित जागो उठो संस्थान इकाई भरतपुर जिले में सामाजिक क्षेत्र में बहुत अच्छा सेवा कार्य कर रही है, अक्षय तृतीया पर दान पुण्य का बहुत बड़ा महत्व है। यह शब्द आज अच्छे तृतीया के शुभ अवसर पर संस्था प्रांगण में श्री ठाकुर जी मोबाइल निशुल्क प्याऊ के उद्घाटन के शुभ अवसर पर मुकेश आनंद स्वरूप ने कहे।
कार्यक्रम अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी पूर्व पार्षद ने कहा कि माइकल जॉम्स कला केंद्र कला व खेल के अलावा सामाजिक सेवा कर जन-जन को जोड़ने का पुण्य कार्य कर रही है आज देश को अच्छी संस्था व व्यक्तियों की बेहद जरूरत है ,सामाजिक सेवा कार्यों से मन को आनंद शांति की प्राप्ति होती है।
भूपेन शर्मा ने कहा कि यह श्री ठाकुर जी मोबाइल निशुल्क प्याऊ राहगीरों के पास पहुंचेगी, सेवा के साथ-साथ जन जागृति अभियान चलाकर सेवा करने की प्रेरणा भी देगी।
संस्था सचिव राजेश पुष्कर ने बताया कि इस मोबाइल प्याऊ को सुंदर फूलों और गमलों से सजाया गया है जनता को जगह-जगह मोबाइल प्याऊ द्वारा ठंडा पानी के साथ-साथ मनमोहक भजनों को सुनने का आनंद भी मिलेगा ।
इस अवसर पर शेर सिंह सिसोदिया,भूपेंद्र शर्मा पप्पी जी एस नवीन, सत्य प्रकाश तोमर,प्रदीप पाराशर, सिंटू चौबे, मनीष फौजदार, अविनाश तोमर ,दिनेश गुर्जर, मोनू कटरा, राजू दायमा , पिंकी गर्ग ,देवेंद्र लवानिया,रुपेश चौधरी, प्रवलकांत शर्मा , राकेश शर्मा, योगेश गर्ग, मुकेश आनंद स्वरूप, रवि लवानिया,राजा सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, चंद्रप्रभा रावत,रुचि जैन, ममता तोमर, कुसुम जैसावत, ईशा कृष्णा, आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन सिंटू चौबे ने किया तथा जीएस नवीन सभी आगंतुकों को धन्यवाद प्रेषित किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मोदी की जनसभा में दिखा जनता में राष्ट्रभक्ति का ज्वार :— मदन राठौड़

बीकानेर की पावन धरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के 103 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का बीकानेर दौरा देशनोक समेत राजस्थान...