दिव्यांग सहायता शिविर में कृत्रिम अंग लगवाकर खुश हुए दिव्यांग जन


केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेंद्र पाराशर)।शहर के अजमेर रोड़ स्थित जगदम्बा राजपूत छात्रावास में भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा व स्व राधेश्याम काबरा की पुण्य स्मृति में अजय इंडिया लिमिटेड (श्री रामेश्वर काबरा सरगांव, भीलवाड़ा) द्वारा दिव्यांग सहायतार्थ शिविर लगाया गया । परिषद के सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि दिव्यांग सहायता शिविर के प्रथम दिन कुल 110 दिव्यांग जनो का रजिस्ट्रेशन किया गया, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के मुख्य प्रबंधक डॉक्टर देवकीनंदन शर्मा ने बताया शिविर में काफी संख्या में दिव्यांग जन आए और उनकी पात्रता के अनुसार 10 जनों के कृत्रिम पैर लगाए गए, 20 जनो के पोलियो केलीपर एवं 23 जनों बैसाखीया दी गई। शिविर के अंतिम दिन को भी शिविर में दिव्यांगजनोंके लिए सेवाए उपलब्ध रहेगी। शिविर दौरान पंजीयन कार्य में महावीर पारीक, रामनिवास जैन रवि मुनिया, सूर्य प्रकाश विजय , निहाल चंद मेडतवाला व अर्जुन मराठा ने अपनी सेवाए प्रदान की। दिव्यांग सहायता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी सदर थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा उपस्थित रहे, मोतीलाल शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा की जा रही दिव्यांग जन की सेवा नारायण सेवा के समान है। यह बहुत ही पुनित व पावन सेवा कार्य किया जा रहा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है, विशिष्ट अतिथि के रूप में सरवाड़ विकलांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष उगमा लाल रेगर , केकड़ी विकलांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष ओम प्रकाश माली, प्रदेश अध्यक्ष महावीर कासोटिया, व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी ,शिविर सयोजक रामगोपाल सैनी , प्रकल्प प्रभारी शिवकुमार बियानी, विकास रत्न गोपाल लाल वर्मा, मुकेश विजय , सदारा सरपंच गोविंद जैन, कृष्णानंद तिवारी, कैलाश चंद जैन ,किशन प्रकाश सोनी ,सर्वेश विजय , बहादुर सिंह शक्तावत, मुकेश नुहाला, यज्ञ नारायण सिंह शक्तावत, सुर्य प्रकाश विजय, श्यामसुंदर विजय ,किशन खारोल, श्याम माहेश्वरी , आनंद सोमानी अशोक पारीक रामनिवास छीपा,विमल कोठारी सहित परिषद के कई सदस्य मोजूद रहे मंच संचालन रामधन प्रजापति ने किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान पुलिस विभाग: बड़ा फेरबदल, 82 आरपीएस के हुए तबादले, लिस्ट देखें

Sun Jul 30 , 2023
82 RPS Transferred : राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत एक और बड़ा फेरबदल किया है। चुनाव पूर्व राजस्थान की गहलोत सरकार ने पुलिस विभाग में राजस्थान पुलिस अफसर के तबादले किए हैं। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। […]

You May Like

Breaking News