उल्टी चाल : कोरोना पर पड़ा रविवार भारी, रिकवरी ज्यादा पॉजिटिव कम, लेकिन 15 ने तोड़ा दम, अभी इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव


बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना के बढ़ते आंकड़े के बीच इससे ठीक होने वालो की सुखद खबर भी लगातार सामने आ रही है जंहा आज रविवार की दूसरी रिपोर्ट में 228 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि आज 2343 सेम्पल में से दो रिपोर्टो में 777 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है । वंही चिंता की बात यह है कि आज 15 कोविड मरीजो ने दम तोड़ दिया जो कि डरावनी खबर है । जिले में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 9135 हो गई है । जिसमे से 8226 मरीज होम क्वारेन्टइन है व 16 इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट में है । वंही राहत की बात यह है कि आज 1020 मरीज रिकवर हुए है । बता दे, जिले में 352 माइक्रो कंटेनमेंट जोन और 9 कन्टेन्टमेंट जोन है ।
इन इलाकों से रिपोर्ट हुए है 228 पॉजिटिव
चुंगी चौकी, रामपुरा बस्ती, घडसीसर, विजय विहार कॉलोनी,बिग्गा बास, गजनेर, मोमासर,ठकुरियासर, तोलियासर, जसरासर, अक्कासर, महाजन, मुक्ता प्रसाद नगर,ब्रह्मपुरी चौक, कालू बास, देशनोक, रेलवे स्टेशन नोखा,पलाना, गंगाशहर, शिवबाड़ी, लूणकरणसर,पीएस बज्जू,सिविल लाइन, रानी बाजार, सादुलगंज, सेरूणा, पवनपुरी, सादुल कॉलोनी, नोखा, करणी नगर, रासीसर, इंटर हॉस्टल,छोटा रानीसर बास, रानी बाजार,कोलासर, खारा,पुलिस लाइन, जयपुर रोड़, उदासर,बछासर, पटेल नगर,जामसर, श्रीडूंगरगढ़,जय नारायण व्यास कॉलोनी, तिलक नगर आदि इलाको से है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं रहे,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व श्रीकोलायत के पूर्व उपसरपंच श्री उमाराम पंचारिया,कोरोना को मात देकर भी बचा नही पाए जिंदगी

Sun May 9 , 2021
-नारायण उपाध्यायबीकानेर@जागरूक जनता । जिन्हें लोग बड़े आदर व सम्मान से पटवारी जी के नाम से सम्बोधन करते थे। परिवार व समाज के लिए वे एक आदर्श पुरूष थे,  जिन्होंने ताउम्र ईमानदारी व सच्चाई का पाठ पढ़ाया, उनकी कही हुई […]

You May Like

Breaking News