जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति के निशुल्क टीकाकरण शिवर में 526 लोगो के टीके लगाए।


जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर  समिति के  निशुल्क टीकाकरण शिवर में 526 लोगो के टीके लगाए।

बीकानेर@जागरूक जनता।  जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति ,जि ला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के सयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क कोविड टीकाकरण शिवर का आयोजन नोखा रोड गंगाशहर में स्थित लक्ष्मीपति पैलेस में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के टीके लगाए गए। अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया शिविर में शाम तक 526 लोगो के टीकाकरण किया गया जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

उपाध्यक्ष बुलाकी चौधरी ने बताया मेडिकल टीम में गंगाशहर के डॉ. मुकेश वल्किमी के नेतृत्व में उर्मिला, इचरज( एएनएम), मोहनलाल मोदी, विकास माली, योगिता आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष एवं टेंट एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जिला प्रशासन के सकारात्मक प्रयासों से आमजन में कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ी है और इसी का परिणाम है कि बीकानेर जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित शिविर में रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ है ।
इस अवसर पर  प्रेमरतन गहलोत मुख्य सयोंजक, विजेंद्र भाटी, किशनलाल प्रजापत, बसंत चांडक, धर्मवीर नाहटा, राजेन्द्र काला, भीम सिंह खण्डेलवाल, चन्द्र भाटी, मनोज सांखला, जगदीश कच्छावा, राजेन्द्र सांखला , श्याम सुंदर मारू, पत्रकार ओम दैया नन्दराम गोदारा पूर्व पार्षद, मिलन गहलोत आदि ने अपनी सेवाएं दी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमायोजना,जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक लगेंगे शिविर

Thu Apr 8 , 2021
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक लगेंगे शिविर बीकानेर@जागरूक जनता। मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के प्रत्येक परिवार को कैशलेश इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले, इसके […]

You May Like

Breaking News