बीकानेर/ सर्किट हाउस में घुसे दो आंतकवादी! डीसी कलेक्टर व एसपी ने संभाला मोर्चा


बीकानेर। शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना आई कि सर्किट हाउस के एक कमरे में दो आंतकवादी घुस गए है। सूचना मिलते ही पुलिस दल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वंही जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य बड़े अधिकारियों ने टीमो को दिशा निर्देश देने शुरु कर दिए। दरअसल,किसी आतंकी घटना के समय जिला प्रशासन, पुलिस और क्यूआरटी का रेस्पांस टाइम व सतर्कता परखने के लिए मंगलवार को सर्किट हाउस के एक कमरे में घुसे दो आतंकियों की सूचना देकर मॉकड्रिल की गई। इसमें दो आतंकी सर्किट हाउस के कमरा नं 101 में छुपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद किये गये ऑपरेशन में पुलिस व जवानों ने दो आंतकियों को पकड़ लिया। शाम करीब छ: बजे जिला प्रशासन को सूचना मिली कि दो आतंकवादी सर्किट हाउस में घुस गए हैं। आतंकवादियों स्टाफ को धमकी भी दी। कुछ देर बार क्यूआरटी व स्थानीय पुलिस बल ने भी पॉजिशन संभाली और योजनाबद्व तरीके से ऑपरेशन कर दोनों आतंकवादियों को पुलिस सुरक्षा के बीच अपने साथ ले गई। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिये सर्किट हाउस को चारों ओर से सुरक्षा घेरे में लिया गया तथा मुख्य मार्ग पर जवानों की तैनाती के साथ व्यवस्था चाक चौबंद की गई।इस ऑपरेशन के दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार, सीओ सदर पवन भदौरिया,सीओ सिटी दीपचंद, शहर के सभी थानाधिकारी,एफएसएल टीम, सीआईडी, मेडिकल टीम, डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेट टीम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छात्र संघ चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त, इन कॉलेजों में ये मजिस्ट्रेट संभालेंगे कानून व्यवस्था

Tue Aug 23 , 2022
छात्र संघ चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त, इन कॉलेजों में ये मजिस्ट्रेट संभालेंगे कानून व्यवस्था बीकानेर। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिला […]

You May Like

Breaking News