छात्र संघ चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त, इन कॉलेजों में ये मजिस्ट्रेट संभालेंगे कानून व्यवस्था


छात्र संघ चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त, इन कॉलेजों में ये मजिस्ट्रेट संभालेंगे कानून व्यवस्था


बीकानेर। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के विभिन्न विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों में 26 अगस्त को प्रातः 8 से दोपहर 1बजे तक छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मतगणना 27 अगस्त को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी। इस दौरान संबंधित मतदान केन्द्र और मतगणना केंद्रों पर कानून व्यवस्था का संधारण करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) पंकज शर्मा को बीकानेर शहरी क्षेत्र के लिए तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन ) ओमप्रकाश को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में छात्रसंघ चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने बताया कि राजकीय डूंगर महाविद्यालय तथा राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बीकानेर अशोक कुमार को, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज तथा एमएन कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग रामचंद्र बेरवा को, बेसिक महाविद्यालय, बिनानी कन्या महाविद्यालय तथा एन एस पी पीजी कॉलेज बीकानेर के लिए अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सोकरिया को, राजकीय महारानी सुदर्शना महाविद्यालय के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्रीमती सवीना विश्नोई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जैन पीजी कॉलेज, जैन कन्या महाविद्यालय तथा सेठ रावतमल बोथरा गर्ल्स कॉलेज के लिए उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चौधरी को, बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज के लिए उपायुक्त उपनिवेशन विभाग कन्हैयालाल सोनगरा तथा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के लिए उपायुक्त नगर निगम सुमन शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है ।

वेटरनरी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय ,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय व कृषि महाविद्यालय के लिए कपूरीशंकर मान को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा, श्री जैन आदर्श कन्या महाविद्यालय नोखा, श्री बालाजी महाविद्यालय साधासर तथा राजकीय एमएलबी कॉलेज नोखा के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट नोखा को , राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट लूणकरणसर को, राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट खाजूवाला को, आदेश महाविद्यालय कोलायत तथा राजकीय महाविद्यालय कोलायत तथा राजकीय महाविद्यालय हदां के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट कोलायत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार के एमडी डिग्री कॉलेज बज्जू तथा राजकीय महाविद्यालय बज्जू,प्रणयराज डिग्री कॉलेज, कैप्टन श्रेयांश कुमार मेमोरियल डिग्री कॉलेज रणजीतपुरा के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बज्जू को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। राजकीय महाविद्यालय डूंगरगढ़ के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट डूंगरगढ़ को, राजकीय महाविद्यालय देशनोक के लिए तहसीलदार बीकानेर को, राजकीय महाविद्यालय पूगल के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट पूगल को तथा राजकीय महाविद्यालय छतरगढ़ व राजस्थान कॉलेज दामलाई के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट छतरगढ़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था संधारण के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ महाविद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और मतदान व मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jagruk Janta Hindi News Paper 24 August 2022

Tue Aug 23 , 2022
Jagruk Janta Hindi News Paper 24 August 2022 Post Views: 474

You May Like

Breaking News