शीतलकुची में भिड़े TMC-BJP कार्यकर्ता, 4 लोगों की मौत, 4 घायल


पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है…

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) के चौथे चरण के मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हो रही है। जगह-जगह से मारपीट, बमबाजी और फायरिंग की घटनाएं सामने आ ही हैं। इस बीच कूचबिहार जिले के शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र में सेन्ट्रल फोर्स के जवानों ने की फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग की इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। यह घटना शीतलकुची के जोरपट्टी इलाके के 126 नम्बर बूथ पर घटी है। फायरिंग की घटना में 4 लोग घायल हैं। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि हताहत सभी उनकी पार्टी के समर्थक हैं। चुनाव आयोग ने सेन्ट्रल फोर्स के जवानों की ओर से गोली चलाए जाने की पुष्टि की है।
सुबह में भी शीतलकुची विधानभा क्षेत्र में एक बूथ पर फायरिंग की घटना घटी थी। फायरिंग की घटना में एक भाजपा समर्थक की मौत हुई थी । मृतक की पहचान आनंद बर्मन के रूप हुई है। 18 साल का आनंद बर्मन के रूप में हुई है। वह न्यू वोटर था। पहली बार मतदान करने गया था।

चौथे चरण के तहत बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है। कूचबिहार जिले शीतलकुची विधानभा क्षेत्र में एक बूथ पर फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग की घटना में एक भाजपा समर्थक की मौत हुई है। मृतक की पहचान आनंद बर्मन के रूप हुई है। 18 साल का आनंद बर्मन के रूप में हुई है। वह न्यू वोटर था। पहली बार मतदान करने गया था।

कहां-कहां क्या शिकायतें

  • -शीतलकुची के पठानटुली में फायरिंग, बमबाजी भाजपा का दावा मारा गया समर्थक , दो जने घायल, इलाके में तनाव
  • कसबा में भाजपा प्रत्याशी इंद्रनील खां को धमकी
  • जादवपुर में वाम एजेंट, भाजपा के मंडल संभापति पर हमला
  • जादवपुर के गांगुलीबागान रायपाड़ा में माकपा एजेंट की आंख में मिर्ची पाउडर डाला
  • दिनहाटा में तृणमूल कांग्रेस के कई एजेंटों को बाहर निकालने का आरोप
  • दिनहाटा में एजेंट के भतीजे अपहरण का आरोप, बूथ छोडऩे पर ही रिहाई की बात कही
  • शीतलकुची में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के साथ हिंसा
  • माथाभांगा में भाजपा समर्थक के घर पर हमला
  • हावड़ा के बाली स्थित लालबाबा कॉलेज में भाजपा एजेंट को बाधा देने का आरोप
  • बाली के लिलुआ के भारती विद्यामंदिर में छप्पा वोट का आरोप
  • बेहाला पूर्व में सेजनाबेडिय़ा प्राथमिक विद्यालय के बाहर तृणमूल प्रत्याशी रतना दास पर केन्द्रीय बलों के साथ बहस

373 प्रत्याशी मैदान में
चौथे चरण में 44 सीटों 373 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें ऐ 81 अर्थात 22 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 65 अर्थात 17 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं।

इन सीटों पर चल रही है वोटिंग
पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसमें मेखलीगंज, माथाभांगा, कूचबिहार उत्तर, कूचबिहार दक्षिण, सीतलकुची, सिताई, दिनहाटा, नाटाबाड़ी, तूफानगंज, कुमार ग्राम, कालचीनी, अलीपुरद्वार, फालाकाटा, मदारीहाट, सोनारपुर दक्षिण, भांगड़, कस्बा, जादवपुर, सोनारपुर उत्तर, टॉलीगंज, बेहाला पूर्व, बेहाला पश्चिम, महेशतला, बजबज, मटियाबुर्ज, बाली, हावड़ा उत्तर, हावड़ा मध्य, शिवपुर, हावड़ा दक्षिण, सांकराइल, पांचला, उलूबेडिय़ा पूर्व, डोमजूर, उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, चांपदानी, सिंगूर, चंदननगर, चुँचुड़ा, बलागढ, पांडुवा, सप्तग्राम, चंडीतला शामिल हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना संकट:जयपुर, अलवर, झुंझुनूं के कई सेंटर्स पर वैक्सीनेशन बंद

Sat Apr 10 , 2021
प्रदेश में टीके का सिर्फ आज का स्टॉक; 9 दिन में 4% गिरा रिकवरी रेट राजस्थान में बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। लेकिन मुसीबत ये है कि राज्य में सिर्फ आज तक का […]

You May Like

Breaking News