खाकी की लाज रखने वाले इन पुलिस अधिकारियों व जवानों का होगा डीजीपी डिस्क से सम्मान, बीकानेर से ये है डीजीपी डिस्क के हीरो


जयपुर/बीकानेर@जागरूक जनता। 10 आईपीएस, एक प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी एवं 99 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीजीपीडिस्क के लिए चुना गया है। महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने शुक्रवार को इस संबंध में एक आदेश जारी कर चुने गए 99 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लिस्ट जारी की है।महानिदेशक पुलिस राजस्थान लाठर ने बताया कि पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस सेवा के अधिकारी एवं कर्मचारियों (तकनीकी सहित) के मनोबल वृद्धि के लिए डीजीपी प्रशस्तिडिस्क एवं प्रशस्ति रोल दिए जाने का प्रावधान है। इस संबंध में जिला, रेंज व यूनिट से अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था एवं इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्राप्त प्रस्तावों पर चयन समिति के अनुशंसा के अनुसार पात्र 99 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के फल स्वरुप डीजीपीडिस्क एवं प्रशस्ति रोल के लिए चुना गया है। इनमें प्रशिक्षु आईपीएस समेत 11 आईपीएस, 17 आरपीएस, 15 पुलिस निरीक्षक, 6 उप निरीक्षक, 1 एएसआई, 12 हेड कांस्टेबल एवं 37 कांस्टेबल शामिल है।
11 आईपीएस को डीजीपी डिस्क
महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज नवज्योति गोगोई, पुलिस कमिश्नर जोधपुर जोंस मोहन, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा, तत्कालीन पुलिस उपायुक्त जयपुर हाल उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईएसएफ दिल्ली राहुल जैन, एसपी कोटा दीपक भार्गव, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व भुवन भूषण यादव, एसपी कोटा शहर केसर सिंह, एसपी सिरोही धर्मेंद्र यादव, डीसीपी साउथ जयपुर मृदुल कच्छावा, एसपी जालौर हर्षवर्धन अग्रवाला एवं सहायक पुलिस अधीक्षक उत्तर अलवर विकास सांगवान। इनमें आईपीएस जोंस मोहन, अजय पाल लांबा, दीपक भार्गव, धर्मेंद्र यादव व मृदुल कच्छावा को दूसरी बार बीजेपी देश के लिए चुना गया है।
17 आरपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, वैभव शर्मा, विमल सिंह, धर्मवीर जानू, प्रवीण कुमार जैन, राजेश कुमार मील, रामजीवन गुप्ता, राजेंद्र सिंह शेखावत, आवड़ दान रत्नू, श्रीमती जया एवं पुलिस उप अधीक्षक अमजद खान, महावीर सिंह, प्रवेन्द्र सिंह महला, राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, नरेंद्र पूनिया, अमर सिंह राठौड़ एवं पुष्पेंद्र सिंह राठौड़। इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील एवं पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को तीसरी बार डीजीपीडिस्क के लिए चुना गया है।
15 पुलिस निरीक्षक को चुना डीजीपीडिस्क के लिए
पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड़, जहीर अब्बास, जितेंद्र सिंह सोलंकी, मोहनलाल पोसवाल, भूराराम खिलेरी, गजराज जाट, अरविंद कुमार, सीताराम खोजा, प्रदीप डांगा, पाना चौधरी, राजेंद्र कुमार गोदारा, नीरज कुमार मेवानी, पूनम कुमारी, विजय कुमार राय एवं कंपनी कमांडर इनसार अली।
ये है चुने गए 6 एसआई व 1 एएसआई
उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, लाखन सिंह, राजेंद्र टाडा, कन्हैया लाल व दिनेश डांगी एवं एएसआई अमानाराम।
12 हेड कांस्टेबल ओर 37 कांस्टेबल भी डीजीपी के इस सम्मान के लिए चयनित
हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश जाट, राकेश शर्मा, मोहनलाल, गणेश राम, जितेंद्र सिंह, विजयपाल यादव, दीपक यादव, सचिन कुमार, जितेंद्र शर्मा, दयाल चंद, विजय सिंह व दयाराम।
कांस्टेबल विनोद कुमार, उमेश कुमार, सुनील कुमार जाटव, मुकेश मीणा, ओमवीर, मुराली लाल, मालू राम, रोशन लाल, पवन लिंबा, पिंटू कुमावत, शक्ति सिंह, हरि सिंह, कुलबीर सिंह, सोमपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुभाष चंद्र वर्मा, रवि कुमार दायमा, हनुमान चौधरी, महावीर सिंह, महेश चंद सैनी, श्रीराम, ओम प्रकाश, नीरज कुमार, मनीष सिंह, नरेश जाट, बृज किशोर, ललित किशोर, सुशीला बाई एवं योगेश।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेल विभाग से काम की खबर: इन 12 रेलगाड़ियों में बढ़ाए अतिरिक्त कोच

Fri May 27 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता । रेलवे द्वारा लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 12 जोडी रेलसेवाओं में 25 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.06.22 […]

You May Like

Breaking News