30 जून को रिटायरमेंट था,29 को रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी ने दबोचा, बोला- 45 लाख का बिल पास करता हूं पांच लाख ले आओ..


30 जून को रिटायरमेंट था,29 को रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी ने दबोचा,बोला-45 लाख का बिल पास करता हूं पांच लाख ले आओ..

जयपुर@जागरूक जनता। रिटायरमेंट में मात्र एक दिन शेष और उससे पहले ही रिश्वत की राशि के साथ एसीबी के हाथों गिरफ्तार हो गया। मामला जवाहर नगर स्थित रूडसीको ऑफिस का है जंहा एसीबी ने राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (रूडसीको) के रेजिडेंट मैनेजर को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मैनेजर ने परिवादी के बिल पास करवाने की एवज में पांच लाख रुपये मांगे थे। 
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि दो दिन पहले एक ठेकेदार ने एसीबी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दी। उसने बताया कि जवाहर नगर स्थित रूडसीको ऑफिस में कार्यरत रेजिडेंट मैनेजर लूणकरण उनके बिल पास करने की एवज में पांच लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जबकि वह 30 जून को रिटायर होने वाला है। जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। इस दौरान बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे आरोपी ने पैसे लेकर पीड़ित को सांगानेर बुलाया।

एसीबी ने आरोपी को आफिस की कार में पैसे लेते रंगे हाथ दबोच लिया। कार्रवाई के बाद दूसरी टीम सर्च करने के लिए आरोपी के घर पहुंची। पीड़ित के करीब एक करोड़ रुपए के बिल बकाया हैं। आरोपी मैनेजर ने कहा कि 30 जून को रिटायरमेंट है, ऐसे में 45 लाख रुपए का बिल पास कर सकता हूं। इसके बदले पांच लाख रुपए लेकर आओ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र में नई सरकार:फडणवीस आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, एकनाथ शिंदे होंगे डिप्टी सीएम

Thu Jun 30 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर संजय राउत ने एक कैरिकेचर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। इसमें उद्धव की पीठ पर घाव नजर आ रहा है।करीब दो हफ्ते पहले शुरू हुई महाराष्ट्र की राजनीतिक उठा-पटक अब खत्म हो गई […]

You May Like

Breaking News