हिंदुओं का शोषण, दमन और प्रताड़ना खत्म करने की जरूरत है-सदगुरु


तमिलनाडु सरकार से मंदिरों की मुक्ति की अपील

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक, आध्यामिक गुरु और सदगुरु के नाम से फेमस जग्गी वासुदेव ने तमिलनाडु के मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए मुहिम चलाई है। इसे अब एक्ट्रेस कंगना रनोट का समर्थन मिला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर #FreeHinduTemples और #FreeTNTemples को सपोर्ट करते हुए लिखा है, “हिंदुओं का शोषण, दमन और प्रताड़ना खत्म करने की जरूरत है। सबसे महान और पुरानी सभ्यता की धीमी हत्या को खत्म करने की जरूरत है।”

हिंदुओं को दान के रूप में भत्ते की जरूरत नहीं: सदगुरु

सदगुरु ने तमिलनाडु के मंदिरों के संदर्भ में सोशल मीडिया पर लिखा था, “हिंदू समुदाय को तीर्थयात्रा के लिए दान के रूप में भत्ते की जरूरत नहीं है। शानदार मंदिरों की दैनिक यात्रा ही हमारा तीर्थ है। पैसा नहीं, हमें मंदिरों के गौरव को फिर से स्थापित करने की जरूरत है।”

‘यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसे कोर्ट में सेटल किया जाए’

सदगुरु ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और सुपरस्टार रजनीकांत को टैग करते हुए अगली पोस्ट में लिखा था, “यदि आजादी के 75 साल बाद भी हमें अपनी इच्छानुसार धर्म का अभ्यास करने की स्वतंत्रता नहीं है तो फिर यह कैसे आजादी है?” उनका कहना है कि समुदाय को मंदिर वापस करने के लिए कानून बनाने की जरूरत है। वे लिखते हैं, “यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसे कोर्ट में सेटल किया जाए। कायदा यह कहता है कि समुदाय को उसका मालिकाना हक मिलना चाहिए, जो उसका अधिकार है।”

सदगुरु ने दिया गुरुद्वारों का उदाहरण

सदगुरु ने अपनी एक अन्य पोस्ट में लिखा, “गुरुद्वारे इस बात का अच्छा उदाहरण हैं कि एक समुदाय अपने धार्मिक स्थलों को कितने अच्छे से मैनेज कर सकता है।” इसके साथ ही एक वीडियो जारी कर उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के शासन में मंदिरों की बिगड़ती हालत के बारे में बताया और कहा कि इनकी पवित्रता बनाए रखने और इन्हें पतन की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार से इनकी मुक्ति जरूरी है।

जब सदगुरु ने कहा था- पूजा के मर रहे 11999 मंदिर

फरवरी में अपनी एक पोस्ट में सदगुरु ने लिखा था, “बिना पूजा के 11999 मंदिर मर रहे हैं। 34000 मंदिरों की सालाना आय 10000 रुपए से भी कम है और वे संघर्ष कर रहे हैं। 37000 मंदिरों में पूजा, रख-रखाव और सुरक्षा आदि के लिए सिर्फ एक आदमी है। मंदिर भक्तों के लिए छोड़ दीजिए।”


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंगल टीका जागरूकता अभियान संवाद के साथ साथ 209 ने करवाया टीकाकरण

Tue Mar 16 , 2021
मंगल टीका जागरूकता अभियान  संवाद के साथ साथ 209 ने करवाया टीकाकरण बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ में जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं ब्लोक सीएम्एचओ कोलायत डॉ. अनिल वर्मा के नेतृत्व में […]

You May Like

Breaking News