स्पा की आड़ में पनप रहा है देह व्यापार, जिम्मेदार उदासीन


जिले में बढ़ रहे इस चलन को लेकर प्रबुद्धजन भी चिंतित, पुलिस प्रशासन को कसनी होगी नकेल

सिरोही-जागरूक जनता ब्यूरों | देवनगरी नगरी के रूप में अपनी पहचान रखने वाला सिरोही जिला भी अब अनैतिक गतिविधियों से अछूता नहीं रहा। सिरोही जिले में संचालित अनैतिक गतिविधियों का काला सच सामने आया है। ज़िले में नामी होटलों समेत शहर के मसाज पार्लर में देह व्यापार हो रहा है। युवतियां पार्लरों में मसाज की आड़ में देह का व्यापार कर रही है।

स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा:-

दूसरे राज्यों से आई युवतियां यहां मसाज पार्लर और होटलों में रहकर युवतियां जिस्म फरोशी कर रही है। देहव्यापार की जानकारी मिलने जागरूक जनता टीम ने एक मसाज पार्लर पहुंच कर स्टिंग ऑपरेशन किया तो इस कारोबार का पूरा माजरा कैमरे में कैद हो गया। युवतियां खुद अपने जिस्म की बोली लगाती है। जागरूक जनता टीम पिंडवाड़ा तहसील में संचालित एक मसाज पार्लर में पहुंची। युवती ने बताया कि मसाज के एक हजार से लगाकर पंद्रह सौ रुपये लगेंगे, और अन्य सर्विस (जिस्मफरोशी) पार्लर में लडक़ी चार्ज लेकर करेगी। उसने कहा कि मसाज के अलावा क्या सर्विस लेेना पसंद करोगे। इस पर युवती से पूछा गया कि क्या-क्या सर्विस और क्या चार्ज है। युवती ने बताया कि बीटूबी (लडक़ी नग्न अवस्था में बॉडी टू बॉडी मसाज) के 2500 रुपए और (फुल सर्विस) शारीरिक संबंध के 3 हजार रुपए चार्ज होंगे। रुपए पहले दे दो फिर मसाज दूंगी।

ज़िले में एक या दो नहीं पिछले कुछ ही समय में अनेकों मसाज पार्लर संचालित हो रहे हैं। अधिकांश में मसाज की आड़ में देह व्यापार हो रहा है। जिले में बढ़ रहे इस चलन को लेकर प्रबुद्धजन भी चिंतित है। लोगों का कहना है कि देव नगरी के रूप में अपनी पहचान रखने वाला सिरोही जिला भी अनैतिक गतिविधिययो के चलते जिले कि साख खराब हो रही है।

जिम्मेदारों की कार्यशैली सवालों के घेरे में..?

देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियों को रोकने का जिम्मा पुलिस प्रशासन का है। परंतु पुलिस की आपसी मिलीभगत कहें या साठगाँठ जिसके चलते स्पा संचालको को किसी भी रूप में कानूनी काईवाई का डर तक नहीं। इस तरफ फल फूल रहें अनैतिक गतिविधियों से कई सवाल उठना भी लाजिमी है। आखिर पुलिस प्रशासन इन पर मेहरबान क्यों है..? इसके पीछे क्या रहस्य छुपा है। यह भी सोचनीय प्रश्न है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार :

विषय पर समुचित काईवाई अमल में लाई जाएगी। टीम को भेजकर दिखवाता हूं।
‘किशोर सिंह चौहान’ डीएसपी पिंडवाड़ा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

1971 की जंग की 50वीं वर्षगांठ शहीदों की शहादत को किया नमन

Thu Dec 16 , 2021
सिरोही पुलिस लाइन कार्यक्रम आयोजित शहीदों को श्रद्धांजलि दी सिरोही- जागरूक जनता |स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर सिरोही पुलिस लाइन में शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर 1971 के युद्ध के दौरान अपने सशस्त्र बलों के साहस और […]

You May Like

Breaking News