पश्चिमी विक्षोभ का आज भी रहेगा असर बरकरार, बदलेगा मौसम का मिजाज


जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान समेत प्रदेशभर में पूरी तरह से मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते दिन बारिश और ओलावृष्टि के बाद गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिली है। इसके साथ ही तापमान में भी मामूली गिरावट हुई है।

16 जिलों में के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक हिंडौन में 2, सवाईमाधोपुर, नरेना, धौलपुर, विराटनगर, अराई, मंडावर, भिनाय सहित अन्य जगहों पर दो —दो एमएम, परबरतसर में पांच, भादरा और डेगाना में दो एमएम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में आज दोपहर बाद पूर्वी राजस्थान के 16 जिलों में मेघगर्जन के साथ अचानक 40 से 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही आरेंज अलर्ट जारी किया है।

प्रमुख जगहों का तापमान
प्रदेश में बीती रात मंगलवार को माउंटआबू का पारा 9.4 डिग्री, जयपुर का पारा चार डिग्री कम होकर 17.4, भीलवाडा का 15.4,सीकर का 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिन के पारे में भी तीन डिग्री की गिरावट सभी जगह पर देखने को मिली। दिन का अधिकतम पारा फलौदी का 37.2, करौली का 36.5, कोटा का 36.8, भरतपुर का 35.5, धौलपुर का 33.6, भीलवाडा का 35.5, वनस्थली का 35.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना संकट : महाराष्ट्र के बीड़ और नांदेड़ में 4 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, आमिर खान कोरोना संक्रमित

Wed Mar 24 , 2021
नई दिल्ली। एक्टर आमिर खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वे अपने घर में ही क्वारैंटाइन हो गए हैं। यह जानकारी उनके पीए ने दी है। इसके अलावा महाराष्ट्र के बीड़ और नांदेड़ में सरकार ने टोटल लॉकडाउन […]

You May Like

Breaking News