भारत बंद का असर बीकानेर में महज खानापूर्ति वाला रहा, किसान मोर्चा ने कोटगेट पर फूंके टायर


भारत बंद का असर बीकानेर में महज खानापूर्ति वाला रहा, किसान मोर्चा ने कोटगेट पर फूंके टायर

बीकानेर@जागरूक जनता। किसान आन्दोलन के चलते आज भारत बंद का असर बीकानेर में महज खानापूर्ति वाला रहा,जंहा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को कोटगेट पर टायर फूंककर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। किसान नेता जेठाराम लाखुसर ने बताया कि किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में कोट गेट पर टायर जलाकर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। केंद्र के काले कानून के विरोध में किसान पिछले 10 महीनों से सडक़ों पर हैं। लेकिन केंद्र सरकार की हठधर्मिता के चलते धरने में बैठे लगभग 700 किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन दंभ में डूबी हुई मोदी सरकार किसानों से वार्ता तक करने के लिए तैयार नहीं है। जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक किसानों का यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली बॉर्डर पर जाकर भी किसानों के आंदोलन को समर्थन करेंगे। इस प्रदर्शन के दौरान सयुंक्त किसान मोर्चा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jaipur Jewelery Show: इट्स टाइम टू स्पार्कल थीम पर आयोजित होगा जेजेएस

Mon Sep 27 , 2021
जयपुर ज्वैलरी शो (Jaipur Jewelery Show) का 17वां संस्करण इस साल ‘इट्स टाइम टू स्पार्कल’ थीम पर होगा। यह मेगा ज्वैलरी इवेंट ( jewelery event ) इस साल 24 से 27 दिसंबर तक जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में […]

You May Like

Breaking News