सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की योजना:नेशनल हाईवे के किनारे बसाई जाएंगी नई स्मार्टसिटी और टाउनशिप, कैबिनेट से ली जाएगी मंजूरी


नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय हाईवे के किनारे स्मार्टसिटी, टाउनशिप्स, लॉजिस्टिक्स पार्क और इंडस्ट्रियल क्लस्टर का निर्माण करने की योजना बना रहा है। इसको लेकर मंत्रालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय कैबिनेट में पेश किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है।

देश में वर्ल्ड क्लास हाईवे नेटवर्क बनाने का लक्ष्य

एक वर्चुअल इंवेंट में बोलते हुए नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि उनका लक्ष्य देश में वर्ल्ड क्लास हाईवे नेटवर्क तैयार करना है। साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पूंजी जुटाने के लिए मौजूदा हाईवे प्रोजेक्ट को मॉनिटाइज करने का प्लान बना रहा है। अब हमने हाईवे किनारे टाउनशिप्स, स्मार्टसिटी, लॉजिस्टिक पार्क और इंडस्ट्रियल क्लस्टर के निर्माण की मंजूरी के लिए कैबिनेट नोट तैयार किया है।

भारतमाला परियोजना के दूसरे फेस की स्कीम जमा की

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना के दूसरे फेस की स्कीम जमा कर दी है। इस फेस में 65 हजार से 70 हजार किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि हम पार्किंग प्लाजा, लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण कर रहे हैं। अब हम 2.5 लाख करोड़ रुपए की लागत से सुरंग निर्माण की योजना बना रहे हैं।

रोड प्रोजेक्ट की लागत बढ़ना गंभीर मुद्दा

एक सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि रोड प्रोजेक्ट की लागत बढ़ना गंभीर मुद्दा है। उन्होंने सभी कॉन्ट्रेक्टर्स को अपने प्रस्ताव मंत्रालय को भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस मु्द्दे पर वे पॉजिटिव हैं, लेकिन कॉन्ट्रेक्ट से बंधे हुए हैं। हम इस मुद्दे का हल निकालने का प्रयास करेंगे। हाल ही में कुछ हाईवे कॉन्ट्रेक्टर्स की ओर से निविदा प्राइस से भी कम की बोली लगाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा,” हम जानते हैं कि मंत्रालय की ओर से नियमों में ढील देने पर कुछ बड़े कॉन्ट्रेक्टर नाराज हैं।

कॉन्ट्रेक्टर्स के बीच होना चाहिए कंपटीशन

उन्होंने कहा कि रोड प्रोजेक्ट से जुड़े कॉन्ट्रेक्टर्स के बीच कंपटीशन होना चाहिए। और यह भी सत्य नहीं है कि जिन कॉन्ट्रेक्टर्स ने काम के लिए कम बोली लगाई है, वे काम की गुणवत्ता के साथ समझौता करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कॉन्ट्रेक्टर्स को सरवाइव करने के लिए निर्माण की लागत कम करनी होगी। उन्होंने कहा कि अब वो दिन गए जब 5-7 बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियां गठजोड़ करके कॉन्ट्रेक्ट ले लेती थीं। मैं उन कंपनियां का तकनीकी और वित्तीय क्वालिफिकेशन खेल अच्छी तरह समझता हूं।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन जल्द

नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन जल्द ही होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने 1 लाख करोड़ रुपए के सुरंग प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। केंद्रीय मंत्री ने नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ लगाने को लेकर कॉन्ट्रेक्टर्स के गंभीर ना होने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के विभिन्न उपाय अपनाने के कारण 2018 में प्रति किलोमीटर में हादसों की दर 0.4 से घटकर 2020 में 0.3 पर आ गई है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खेलों के अंतरराष्ट्रीयकरण हेतु उसी स्तर की खेल सुविधाएं और अनुकूल वातावरण तैयार करने की आवश्यकता : प्रो.अमेरिका सिंह,कुलपति सुविवि

Sat Jul 10 , 2021
प्रदेश में खेलो हेतु अनुकुल वातावरण तैयार करने और राष्ट्रीय खेल हॉकी के विकास हेतु सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अमेरिका सिंह की अंतरराष्ट्रीय उड़ान साढ़ें पांच करोड रुपए की लागत से प्रदेश का प्रथम आधुनिकतम एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान और सौ […]

You May Like

Breaking News