SC से बीजेपी को झटका, AAP के कुलदीप कुमार होंगे चंडीगढ़ के मेयर


रिटर्निंग ऑफिसर रहे अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस दिया गया है।

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर अहम फैसला सुनाया है। अब चंडीगढ़ के नए आम आदमी पार्टी (AAP) मेयर कुलदीप कुमार होंगे। इसके साथ ही पहले रिटर्निंग ऑफिसर रहे अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस दिया गया है।

जब पहले चुनाव हुए थे तब रिटर्निंग अधिकारी ने 8 वोट अमान्य घोषित कर दिए थे। इन सभी को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी मत पत्रों को आज मंगाया था और जांच करने के बाद कहा कि जिन 8 मतपत्रों को रद्द किया गया था, उसमें आम आदमी पार्टी को वोट मिले थे और वह सही थे।

फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप के प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने कहा कि बीजेपी बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि छोटे से मेयर चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने बेईमानी की है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी और पीठासीन अधिकारी की बेईमानी उजागर हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है। हॉर्स ट्रेडिंग देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।”


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

नारायण सेवा का आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट शिविर 2 मार्च को

Tue Feb 20 , 2024
डिविनिटी पवेलियन बैंक्वेट हॉल लेक टाउन में 350 से ज्याद को लगेंगे कृत्रिम हाथ-पैर उदयपुर। देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में संचालित जायसवाल सेवा हॉस्पिटल द्वारा वेस्ट बंगाल के […]

You May Like

Breaking News