सांवलिया जी के दरबार में बहन प्रिया के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचे संजय दत्त, 15 मिनट तक मंदिर के बंद पट के सामने शीश झुकाकर बैठे रहे


बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त रविवार को चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया जी के दरबार पहुंचे। बहन प्रिया दत्त के साथ मंदिर पहुंचे संजू बाबा ने विधि-विधान से पूजा की। संजय मुंबई से सीधे मंदिर पहुंचे और दर्शन करके वापस लौट गए। सांवलिया जी मंदिर में संजय दत्त को देख वहां मौजूद भक्त उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ गए।

चित्तौड़गढ़। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त रविवार को चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया जी के दरबार पहुंचे। बहन प्रिया दत्त के साथ मंदिर पहुंचे संजू बाबा ने विधि-विधान से पूजा की। संजय मुंबई से सीधे मंदिर पहुंचे और दर्शन करके वापस लौट गए। सांवलिया जी मंदिर में संजय दत्त को देख वहां मौजूद भक्त उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ गए।

सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव ने बताया कि अभिनेता मुंबई से सांवलिया जी के दर्शन करने के लिए ही आए थे। दोपहर 12:00 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से सीधे सांवलिया जी मंदिर आश्रम पहुंचे। यहां करीब 2 घंटे आराम किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के इतिहास की जानकारी ली।

बहन प्रिया के साथ संजय करीब 2:15 बजे मंदिर पहुंच गए। तब मंदिर के पट खुले नहीं थे। ऐसे में करीब 15 मिनट तक शीश झुकाकर बंद पट के सामने बैठ उन्होंने प्रार्थना की। दोपहर 2:30 बजे पट खुलने पर दर्शन किए और भगवान के समक्ष अपनी कामना व्यक्त की।

शांति से भगवान के दर्शन करना चाहते थे संजय
कन्हैया वैष्णव ने बताया कि एक्टर ने शांति से दर्शन कराने की बात कही थी। इसी के चलते किसी को सूचना नहीं दी गई। लेकिन बाद में उनके आने की जानकारी फैल गई। इस कारण बड़ी संख्या में उनके फैंस पहुंच गए। इससे उन्हें मंदिर से बाहर निकलने में भी काफी परेशानी हुई। बाद में मंदिर के पीछे वाले गेट से दत्त वापस मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट से निकले।

दोस्त ने संजय को बताया था संवालिया दरबार के बारे में
वैष्णव ने बताया कि बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश में रहने वाले उनके दोस्त ने सांवलिया दरबार के बारे में बताया था। दत्त ने कहा कि उनकी बात सुनकर ही मैं कामना लेकर सांवलिया जी की दर पर आया हूं। अगर मेरी यह कामना पूरी हो गई तो मैं बहुत ही शीघ्र वापस दरबार में हाजिर होऊंगा। बता दें कि संजय दत्त ने पिछले साल कैंसर से जंग जीती है। संजय को लंग कैंसर हुआ था। इसके बाद वह अपना इलाज कराने विदेश चले गए थे। अब वह स्वस्थ हैं।

बता दें कि सांवलिया जी मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है। भक्त यहां मनौती मांगने पहुंचते हैं। सांवलिया जी मंदिर राजस्थान के उन चुनिंदा मंदिरों में से भी हैं, जहां सबसे अधिक चढ़ावा आता है। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र, शक्ति कपूर, उद्योगपति धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी भी संवालिया दरबार में हाजिरी लगा चुकी हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयपुर के RUHS में भर्ती कोरोना पॉजिटिव इनकम टैक्स अफसर ने बेडशीट से फंदा लगाकर जान दी, 4 साल पहले रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा था

Mon Jan 25 , 2021
जयपुर में सोमवार को RUHS की छठवीं मंजिल पर कोरोना पॉजिटिव आयकर विभाग के अधिकारी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। फंदे से लटका आयकर अफसर का शव। हॉस्पिटल की छठवीं मंजिल में बने वार्ड में एडमिट थे अफसर, वहीं […]

You May Like

Breaking News