सड़क दुर्घटना सूचना हुई ऑनलाइन : iRAD पोर्टल के इस्तेमाल में राजस्थान में जयपुर प्रथम स्थान पर


जिले में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ही iRAD पोर्टल पर मोबाइल ऐप से होगी लाइव डाटा फीडिंग

जयपुर। सड़क दुर्घटनाओं की आइरेड (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) एप्लीकेशन पर एंट्री करने के मामले में जयपुर राजस्थान राज्य में अव्वल है। जयपुर रुरल व जयपुर कमिश्नरेट जिले के थानों ने अब तक 900+ हादसों की एंट्री की है जो की प्रदेश मे सबसे ज्यादा है। जिले के जयपुर पश्चिम जोन ने आइरेड एप पर अभी तक सबसे अधिक एंट्री की है। सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय के इस प्रोजेक्ट को IIT चेन्नई एवं NIC के द्वारा डेवलप व लागू किया गया है एवं इस एप के इस्तेमाल से तमिलनाडु में सड़क हादसे करीब 30 फीसदी कम हुए है। 15 मार्च 2021से राजस्थान के सभी जिलों में इस एप का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। जिले के सभी थानाधिकारी व IO के मोबाईल में ये एप है। हर हादसे की जानकारी एप द्वारा पोर्टल पर कारण और फोटो सहित अपलोड की जा रही है। जयपुर जिले के NIC के तकनीकी निदेशक विनोद कुमार शर्मा एवं IRAD एप्लीकेशन के जयपुर रोल आउट मैनेजर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि एप पर जिले में होने वाले हर हादसे की एंट्री विधिवत की जा रही है एवं समस्त पुलिस थानों के थानाधिकारियों व अनुसंधान अधिकारियों को विधिवत कई ट्रेनिंग का आयोजन किया जा चुका है। पहले हादसा होने के 15वें दिन तक एप पर उसकी एंट्री की जा सकती थी। मगर पुलिस की व्यस्तता को देखते हुए अब यह अवधि बढ़ाकर 75 दिन कर दी गई है।

दुर्घटनाओं के कारणों को जानकर इसमें कमी लाने एवं इस प्रकार नीति निर्धारण करने जिससे लोगों का जीवन बचाने के लिए मूलभूत सुधार किया जा सके, यही आई रेड प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य है, जिसे पुलिस प्रशासन ने भी खूब सराहा है। कोरोना के इस कठिन समय में भी जयपुर पुलिस द्वारा जिले में होने वाली हर दुर्घटना का इंद्राज समयबद्ध तरीके से आई रेड ऐप पर किया जा रहा है, इसी वजह से जयपुर राज्य में अव्वल पायदान पर है। प्रोजेक्ट के जिला नोडल अधिकारी (जयपुर कमिश्नरेट) राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, उप अधीक्षक यातायात एवं जिला नोडल अधिकारी (जयपुर रूरल) भरत लाल मीणा उप अधीक्षक यातायात एवं हाईवे के द्वारा सभी थाना अधिकारियों को युद्ध स्तर पर समस्त दुर्घटनाओ की एंट्री आइरेड एप पर सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। एप को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराने के लिए नवलकिशोर(ASI ), मुकेश शर्मा (कॉन्स्टेबल ), भूपेंद्र कुमार (कॉन्स्टेबल ) ने फील्ड लेवल पर अभूतपूर्व प्रयास किये हैं, जिसके कारण जयपुर जिले ने सर्वाधिक एंट्रीज इस आइरेड एप्लीकेशन पर दर्ज की है। iRAD ऐप के स्टेट रोल आउट मैनेजर यतीश गुप्ता ने बताया की अभी तक राजस्थान 4500+ एंट्रीज के साथ देश भर में अग्रिम पंक्ति में खडा है।

.

.

.

.

.

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पायलट आवास पर हलचल: पायलट से मिले विश्वेंद्र सिंह, समर्थक विधायकों के साथ भाजपा विधायक ने भी सचिन से मुलाकात की

Thu Jun 10 , 2021
जयपुर। सचिन पायलट खेमे की नाराजगी की चर्चाओं के बीच एक बार फिर राजस्थान की सियासत गरमा गई है। सचिन पायलट के जयपुर आवास पर अचानक हलचल बढ़ गई है। सुबह से ही सचिन पायलट के सिविल लाइंस आवास पर […]

You May Like

Breaking News