गंगाशहर में शराब ठेके का विरोध प्रदर्शन खींच लाया डॉ.कल्ला को मौके पर, नागौरी ने कहा नहीं लगने देंगे, मंत्री कल्ला ने भरी हामी


गंगाशहर में शराब ठेके का विरोध प्रदर्शन खींच लाया डॉ.कल्ला को मौके पर, नागौरी ने कहा नहीं लगने देंगे, कल्ला ने भरी हामी

बीकानेर@जागरूक जनता। गंगाशहर पेट्रोल पम्प के पास बन रही शराब की दुकान की परमिशन रद्द करने की गूंज रविवार को पूरे बीकानेर में सुनाई दी । इसको लेकर नागौरी लोहार कॉलोनी के समाज सेवी इकरामुद्दीन नागौरी ने अपने समाज व स्थानीय मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर शराब ठेके को बंद करवाने की मांग की और टायर जलाकर भारी विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन की इत्तला मिलते ही पुलिस प्रशासन दल बल सहित मौके पर पहुंच गया । वंही इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी जब मंत्री बी.डी. कल्ला को मिली तो वे मौके पर पहुंचे उनके साथ में शहर कांग्रेस महासचिव अनिल कल्ला,असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष जाकिर नागौरी, अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव एडवोकेट मोहम्मद असलम,कांग्रेसी बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर,पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी,पार्षद प्रफुल्ल हटीला, महबूब रंगरेज, अमजद अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र डोटासरा,पार्षद सुमन छाजेड़ सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे । समाज सेवी इकरामुद्दीन नागौरी व क्षेत्रवासियों ने डॉ कल्ला के सामने शराब ठेके का विरोध जताते हुए कहा कि  यहां बहुत नजदीक धार्मिक स्थल एवं कहीं शिक्षा के मंदिर है ऐसे में यहां शराब ठेके को नहीं खोला जाए । इस पर डॉ कल्ला ने आश्वासन दिया कि शराब के ठेके को उनके क्षेत्र में नही खोला जाएगा वंही कल्ला द्वारा दिये गए आश्वासन का उनके साथ आये हुए नेताओ ने भी भरोसा दिलाया । डॉ कल्ला के आश्वासन के बाद क्षेत्रवासियों व प्रदर्शकारियों ने राहत की सांस ली ।
शराब ठेके का विरोध प्रदर्शन करने वालों में सुदामा नवयुवक मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष अजीत शर्मा,लोहार कॉलोनी के मोहम्मद शहीद, गिरिराज सेवक,श्याम लाल शर्मा, कुर्बान अली,अजीत, व सैकड़ों की तादाद में पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में कोरोना मचा रहा तांडव,आज आई रिपोर्ट में 43 पॉजिटिव सामने आए जो इन क्षेत्रों से

Sun Apr 4 , 2021
बीकानेर में कोरोना मचा रहा तांडव,आज आई रिपोर्ट में 43 पॉजिटिव सामने आए जो इन क्षेत्रों से बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में कोरोना का तांडव जारी रविवार को भी आई रिपोर्ट में कोरोना के आंकड़े बढ़ते नजर आए। रविवार को जिला […]

You May Like

Breaking News