ऑक्सीग्रीन वाहन की रवानगी के साथ वृक्षारोपण शुरू


उदयपुर @ जागरूक जनता । बढ़ते हुए प्रदूषण और प्रकृति के दोहन से आज मानव जाति संकट में है। हमें रोज पर्यावरण दिवस समझकर प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन करना होगा। यह बात नारायण सेवा संस्थान में पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिरण मगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने कही। संस्थान संस्थापक चैयरमेन पद्मश्री कैलाश मानव और ट्रस्टी कमलादेवी अग्रवाल ने पधारे हुए अतिथि सहायक वन संरक्षक कन्हैया लाल शर्मा, वैज्ञानिक अधिकारी रोहित मीना और श्याम सिंह का अभिनंदन किया तथा उनके हाथों से एक एक पौधरोपण करवाया।
अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान 5 से 11 जून तक पर्यावरण सप्ताह मना रहा है। जिसके तहत 1000 वृक्ष उदयपुर के विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों में लगाये जायेंगे। इसके लिये संस्थान के ऑक्सीग्रीन गाड़ी को थानाधिकारी व अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कोरोना संक्रमितों के लिए चलाई जा रही निःशुल्क भोजन, राशन,ऑक्सीजन और दवाई सेवाओं की जानकारी निदेशक वंदना अग्रवाल ने दी। मीणा ने संस्थान की भोजन, राशन एवं दिव्यांगजन सेवाओं की सराहना की।साथ ही निदेशक पलक अग्रवाल ने जानकारी दी कि संस्थान के दिल्ली, जयपुर, बड़ौदा, हैदराबाद, बंगलोर, लखनऊ आदि 10 शाखाओं में आज से पौधरोपण शुरू हुआ जहाँ एक -एक हजार पौधे रोपे जाएंगे।

.

.

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा अनुसूचित जाति के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष- मेघवाल का किया स्वागत

Sat Jun 5 , 2021
पिंडवाड़ा @ जागरूक जनता। भाजपा अनुसूचित जाति के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भंवर लाल मेघवाल का साफा एवं माला पहनाकर किया स्वागत, इस दौरान, रमेश कुमार घाची गोपालसिंह बालिया, जोर सिंह चौहान ,भरत पुरोहित कालूराम, सेन, वकील जोगेन्द्र प्रसाद मेघवाल की […]

You May Like

Breaking News