15 दिन बाद पेट्रोल,डीजल फिर सस्ता


अंतरराष्ट्रीय बाजार ( international market ) में कच्चे तेल ( crude oil ) के दाम में पांच फीसदी की तेजी के बावजूद गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ( goverment oil companies ) ने पेट्रोल ( petrol ) के दाम 17 पैसे और डीजल ( diesel ) की कीमतों में 15 पैसे की कटौती कर दी है। इससे राज्य की आम जनता को थोड़ी राहत जरूर महसूस होगी। जयपुर में अब पेट्रोल ( petrol-diesel ) के दाम 96.76 रुपए और डीजल के दाम 89.20 रुपए प्रति लीटर हो गए है।

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पांच फीसदी की तेजी के बावजूद गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 17 पैसे और डीजल की कीमतों में 15 पैसे की कटौती कर दी है। इससे राज्य की आम जनता को थोड़ी राहत जरूर महसूस होगी। जयपुर में अब पेट्रोल के दाम 96.76 रुपए और डीजल के दाम 89.20 रुपए प्रति लीटर हो गए है। तेल कंपनियों ने इस साल पेट्रोल के दाम में पांचवी और डीजल के दाम में चौथी बार कटौती की है। हालांकि, नए साल में पेट्रोल 8 रुपए 2 पैसे और डीजल 8 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ था।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.40 रुपए, जबकि डीजल का दाम 80.73 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.83 रुपए व डीजल की कीमत 87.81 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.62 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल का दाम 83.61 रुपए, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपए और डीजल की कीमत 85.75 रुपए प्रति लीटर है। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिलाओं ने घर पर ही की गणगौर पूजा; महिलाओं ने मांगा अखंड सुहाग, लड़कियों ने की अच्छे वर की कामना

Thu Apr 15 , 2021
जयपुर। कोरोना महामारी के बीच आज अखंड सुहाग की कामना का पर्व गणगौर परंपरागत तरीके से मनाया गया। घर पर रहकर ही आस-पड़ोस की महिलाओं ने 16 श्रृंगार कर चुनड़ी, लहरिया पहनकर पार्वती और शंकर भगवान के स्वरूप इसर-गणगौर की […]

You May Like

Breaking News