पीओपी फेक्ट्रियों पर ईटीपी लगाने का विरोध,कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, सीएम से करेंगे बात


बीकानेर। पीओपी फेक्ट्रियों पर ईटीपी लगाने के विरोध में ऑल राजस्थान जिप्सम प्लास्टर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सीएम के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष गोपीकिशन गहलोत के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन में पीओपी फैक्ट्री संचालकों ने रोष जताया कि वैसे ही कोरोना के बाद से जिप्सम व्यवसाय मंदी की मार झेल रहा है। उपर से विभाग की ओर से े ईटीपी लगाने की तैयारी कर ली है। उनका रोष है कि जब रॉयल्टी से सारा जिप्सम आ रहा है,इसके लिये रॉयल्टी नाके लगा रखे है। फिर इसका क्या औचित्य है। ऐसे तो कानूनी पेचीदगी से फंसाने से पहले से तंगी की मार झेल रही जिप्सम व पीओपी की इकाईयां पूरी तरह बंद हो जाएगी। ये फैक्ट्री संचालकों को बेवजह परेशान करने वाली बात है। ऐसे तो इसको लेकर फैक्ट्री संचालक कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। साथ ही सीएम से बात की जाएगी। अगर हमारी बात मानी जाएगी तो ठीक है। नहीं तो सभी पीओपी फैक्ट्री संचालक अपनी फैक्ट्रियां बंद कर देंगे। प्रदर्शन करने वालों में जेठमल शर्मा,राजकुमार पडिहार सहित अनेक फैक्ट्री संचालक व मजदूर शामिल थे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माटी परियोजना' के तहत 1 हजार 250 किसान चयनित,आय बढ़ोतरी के लिए तैयार होगा फॉर्म प्लान

Mon Jun 13 , 2022
बीकानेर। ‘माटी’ परियजना के द्वितीय चरण के तहत जिले के पच्चीस गांवों के 1हजार 250 किसानों का चयन कर लिया गया है। इन किसानों के खेतों का फॉर्म प्लान तैयार करते हुए कृषि व कृषि सम्बद्व विभागों द्वारा समेकित रूप […]

You May Like

Breaking News