एक करोड़ स्टूडेंट्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड:25 मिनट तक एक साथ गाए देशभक्ति गीत, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में मिली जगह


जयपुर। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। सुबह सवा दस बजे से 10 बजकर 40 मिनट तक प्रदेशभर में एक करोड़ स्टूडेंट्स ने एक साथ राष्ट्रभक्ति के गीत गाए।

मुख्य कार्यक्रम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुआ। यहां राजधानी के 26,000 स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। बच्चों की इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह दी गई है।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश के 67,000 सरकारी और 50,000 प्राइवेट स्कूलों को इसमें शामिल किया गया था। इनमें पूरे प्रदेश से कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले लगभग एक करोड़ बच्चों ने एक साथ 25 मिनट तक राष्ट्रभक्ति से जुड़े 6 गीत गाए। गोयल के मुताबिक बच्चों ने पूरे राजस्थान में एक ही समय पर एक सुर, लय और ताल के साथ गाया।

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा लगाने के साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में जहां-जहां 15 अगस्त पर झंडा लहराया जाता है। उन्हीं स्थानों के साथ बड़े मैदान और गार्ड में स्कूली छात्र राष्ट्रीय भक्ति से जुड़े गीत गाते नजर आए।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सलमान ने जिस चिंकारा का शिकार किया, उसका स्टैच्यू तैयार:लोहे-सीमेंट से 800 किलो वजन का बनाया, सींग हैं असली

Fri Aug 12 , 2022
जोधपुर। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने जिस काले हिरण का शिकार किया, उसी चिंकारा की याद में जोधपुर भव्य स्मारक बनने जा रहा है। काले हिरण का स्टैच्यू बनकर तैयार हो चुका है। यह यहां के कांकाणी गांव में बनाया […]

You May Like

Breaking News