लाखों परिवारों के साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना धोखा: आप


राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लाखों परिवारों के साथ धोखा है।

जयपुर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लाखों परिवारों के साथ धोखा है।

आप के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने एक बयान जारी कर राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना लागू होने के साथ ही उसकी विफलता का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस योजना के नाम पर सरकार ने जनता के साथ एक बड़ा धोखा किया है।

योजना लागू करने से पहले निजी अस्पतालों से सहमति लिए बिना अथवा उन पर नियमों का शिकंजा कसे बिना इसे लागू कर दिया और आज निजी अस्पताल योजना में शामिल लाभार्थियों का इलाज करने से साफ मना कर रहे हैं। अजमेर में आप महिला शक्ति की प्रदेशाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने भी इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस योजना में सबसे बड़ा धोखा उन लोगों के साथ हुआ है जो 850 रुपए सालाना प्रीमियम जमा कराकर इस योजना में शामिल हुए हैं।

उन्होंने अफसोस जताया कि प्रदेश में महामारी अधिनियम लागू होने के बावजूद सरकार ने अभी तक किसी भी निजी अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं की। पाठक ने सरकार से मांग की कि इस योजना को लेकर जो असमंजस और भ्रम है उसे प्राथमिकता से दूर करना चाहिए। पूर्व में चली आ रही मुफ्त दवा एवं जांच योजना तथा निशुल्क इलाज के चलते यह योजना किस तरह भिन्न है इस पर भी सरकार को सफाई देनी चाहिए।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवाओं के टीकाकरण के लिए छोटे-छोटे बच्चों की पहल अपनी बचत में से दिए इक्कीस हजार,ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला को सौंपा चैक, उच्च शिक्षा मंत्री रहे मौजूद

Mon May 24 , 2021
युवाओं के टीकाकरण के लिए छोटे-छोटे बच्चों की पहल अपनी बचत में से दिए इक्कीस हजार,ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला को सौंपा चैक, उच्च शिक्षा मंत्री रहे मौजूद बीकानेर@जागरूक जनता। नर्सरी और पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले दर्श शर्मा और विपुल […]

You May Like

Breaking News