NEP की पहली वर्षगांठ पर आज देश को संबोंधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई शिक्षा नीति का एक वर्ष पूरा होने पर देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों की भी करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( NEP ) के एक साल पूरे होने पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए देश की जनता से रूबरू होंगे। इस दौरान वह शिक्षा क्षेत्र में कई पहल भी शुरू कर सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ध्रमेंद्र प्रधान ने इसकी पुष्टि की है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आने वाली 29 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनईपी लागू होने का एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ये कार्यक्रम शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी के संबोधन के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी संबोधन होगा।

नई शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों के साथ शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर पीएमओ ने कहा है कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट का शुभारंभ करेंगे जो उच्च शिक्षा में छात्रों के लिए कई प्रवेश और निकास का विकल्प प्रदान करेगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग कार्यक्रम और उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान नेशनल डिजिटल एजुकेशन आर्किटेक्चर (NDEAR) और नेशनल एजुकेशन टेक्नोलॉजी फोरम (NETF) भी लॉन्च किए जाएंगे।

क्या है एनईपी का मकसद
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी ने 1986 में बनाई गई शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति की जगह ली है। इसका मकसद भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाने के लिए स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों को सुधारों का रास्ता दिखाना है। इस नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा क्षेत्र पर केंद्र और राज्य के सहयोग से देश की जीडीपी के 6 फीसदी हिस्से के बराबर निवेश का लक्ष्य रखा गया है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केरल में कोरोना का कहर: दो दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का एलान, 66 फीसदी जनसंख्या चपेट में

Thu Jul 29 , 2021
कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आहट के बीच केरल से आई बड़ी खबर, कोविड के बढ़ते मामलों को बीच दो दिन के लॉकाउन का एलान, केंद्र ने भेजी एक्सपर्ट्स की टीम, हाई पॉजिटिविटी क्षेत्रों का करेगी दौरा नई दिल्ली। […]

You May Like

Breaking News