नयाशहर पुलिस ने नकबजनी की घटना का मात्र 6 दिनों में ही किया खुलासा, छोटे शातिरों ने दिया था अंजाम..


बीकानेर@जागरूक जनता। नयाशहर थाना पुलिस ने  चीते सी फुर्ती दिखाते हुए नकबनजी के मामले में कार्रवाई करते मात्र 6 दिनों में ही आरोपियों को दबोच लिया है । पकड़े गए दोनो आरोपियों में एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है । दोनो शातिर आरोपियों ने छः दिन पूर्व नयाशहर थाना क्षेत्र में एक सुने मकान में घुसकर नकबनजी की वारदात को अंजाम दिया था । जिस पर एसपी योगेश यादव के दिशा निर्देशन में एएसपी सिटी शेलेन्द्र सिंह इन्दौलीया व सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में गठित टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।

थानाधिकारी चारण ने बताया 15 दिसंबर को परिवादी श्रीगोपाल ओझा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 14 की देर रात्रि को उसके चाचा के मकान में अज्ञात चोरों ने घर के मेंन गेट का ताला तोड़कर कमरे की अलमारी में रखे नकदी व जेवरात उड़ा लिये । परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एचसी गजेन्द्रसिंह को सौंपी । और आरोपियों की धरपकड़ के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया । इस दौरान पुलिस के खुफिया तंत्र को एक्टिव किया गया और इस तरह की वारदातों में शामिल रहने वाले संदिग्धों पर नजर रखी गई । काफी जद्दोजहद और तकनीकी विश्लेषण के बाद मुखबिर से मिली इत्तला पर छापेमारी की गई जिसमें एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया जिसने अपने साथी का नाम उगल दिया । पुलिस टीम ने मौका ना गंवाते हुए दबिश देकर सुमित स्वामी पुत्र महेश स्वामी 18.5 साल निवासी ओम जी की चक्की के पास नत्थुसर बास को दबोच लिया । थानाधिकारी चारण ने बताया आरोपी से माल बरामदगी होना बाकी है जिसके सम्बंध में पूछताछ जारी है, उम्मीद है इस पूछताछ में कई राज बाहर आ सकते है ।

इस टीम को मिली सफलता
गोविन्दसिह पु.नि. थानाधिकारी थाना नयाशहर, चन्द्रजीतसिह उनि., गजेन्द्रसिंह हैडकानि, प्रभुराम कानि रामदयाल कानि 575, बलवीरसिह कानि आदि शामिल रहे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में कठोर सजायाफ्ता फरार बंदी 5 महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा,आज चढ़ा हत्थे..

Mon Dec 20 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बीछवाल थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तकरीबन पांच महीने से पैरोल से फरार चल रहे सजायाफ्ता बंदी को आज दबोच कर गिरफ्तार किया […]

You May Like

Breaking News