नवजोत सिद्धू का नया पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष बनना लगभग तय, कांग्रेस हाईकमान की बस घोषणा बाकी


Navjot Singh Sidhu पंजाब कांग्रेस में बड़ी हलचल है और पार्टी हाईकमान द्वारा किसी भी समय राज्‍य कांग्रेस का अध्‍यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाने का फैसला कर लिया गया है।

जागरूक जनता नेटवर्क
चंडीगढ़। Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कांग्रेस का नया सरदार बनना लगभग तय है। सिद्धू का नाम पार्टी हाईकमान ने लगभग फाइनल कर लिया है। हालांकि, अभी अधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन सिद्धू कैंप ने अपने करीबी लोगों को तैयारियां शुरू करने के लिए कहना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाने का फैसला मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ही ले लिया गया था। हालांकि, अधिकारिक घोषणा से हाईकमान पार्टी के अंदर की प्रतिक्रियाओं पर मंथन कर लेना चाहती है।

जानकारी के अनुसार सिद्धू को प्रदेश प्रधान की कमान सौंप कर एक हिंदू और एक दलित नेता को कार्यकारी प्रधान भी लगाया जाएगा। ताकि हिंदू और दलित वर्ग में भी सकारात्मक संदेश जाए कि कांग्रेस ने उनके वर्ग को नजरंदाज नहीं किया है। बताया जाता है कि यह फॉर्मूला हाईकमान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रियाओं के बाद ही लिया है। अब तक कैप्टन का स्टैंड था कि अगर राज्य के दो प्रमुख पदों मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रधान की सीट पर जट्ट समुदाय को ही प्रतिनिधित्व दे दिया जाता है तो हिंदू और दलित वर्ग पार्टी से छिटक सकता है। यही कारण है कि पार्टी इन दोनों ही वर्गों के एक-एक नेता को वर्किंग प्रधान लगा सकती है।

दो कार्यकारी अध्‍यक्ष पदों के लिए अश्‍वनी सेखड़ी सहित कई नेताओं के नाम चर्चा में
कार्यकारी अध्‍यक्ष पद के कई नेताओं के नामों की चर्चा है। हिंदू नेता में बटाला से पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी का नाम आगे है। पिछले दिनों वह कांग्रेस छोड़ कर अकाली दल जाने की तैयारी में थे। मुख्यमंत्री और पार्टी हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद ही उन्होंने शिरोमणि अकाली दल में जाने का फैसला त्याग दिया था। पार्टी के उच्च स्तरीय सूत्र बताते हैं कि सिद्धू ने भी पार्टी के नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। सिद्धू पार्टी नेताओं से सहयोग मांग रहे है।

बता दें कि कांग्रेस हाईकमान शुरू से ही नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश की कमान सौंपने के पक्ष में था। कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब की जिम्मेदारी उठाने के साथ ही सिद्धू को थापी देनी शुरू कर दी थी, लेकिन सिद्धू की राह में सबसे बड़ी बाधा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह थे। सिद्धू के साथ छत्तीस का आंकड़ा होने के कारण कैप्टन कतई यह नहीं चाहते थे के प्रदेश कांग्रेस की कमान सिद्धू के हाथों में सौंपी जाए।

वहीं, यह भी तर्क दिए गए कि सिद्धू के पास संगठन में काम करने का कोई अनुभव नहीं है। साथ ही वह पार्टी में खासे जूनियर भी है। जानकारी के अनुसार, इन तमाम विपरीत परिस्थिति के बावजूद पार्टी हाईकमान सिद्धू को ही प्रदेश प्रधान बनाने पर तुला रहा। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ प्रियंका गांधी वाड्रा का माना जा रहा है। सिद्धू के प्रियंका से अच्छे संबंध है।

हर पल बदलती रही तस्वीर
कोटकपूरा गोलीकांड की रिपोर्ट हाईकोर्ट द्वारा खारिज करने के बाद कैप्‍टन सरकार निशाने पा आ गई। इसके साथ ही पंजाब में यह धारणा बनने लगी कि कैप्टन और बादल मिले हुए हैं। इसके बाद कांग्रेस में अंतर्कलह खुल कर सामने आ गई और पार्टी के विवाद में कई रंग देखने को मिले। कांग्रेस हाईकमान द्वारा बनाई गई कमेटी के पास सिद्धू को लेकर मुखालफत भी हुई और टीका-टिप्पणी भी। इसके बाद ऐसा भी बात सामने आई कि सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस की कमान की बजाए स्क्रीनिंग कमेटी व कंपेन कमेटी में एडजस्ट किया जाएगा, लेकिन वह प्रदेश प्रधान का पद लेने को लेकर ही अड़े रहे।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की कार्यवाहक अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और सारी वस्तुस्थिति से भी अवगत करवाया। बताया जाता है कि मंगलवार को राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत और प्रशांत किशोर की बैठक के बाद अंततः पार्टी ने सिद्धू को ही प्रदेश की कमान सौंपने का मन बना लिया।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि 3-4 दिनों में नए प्रदेश प्रधान की घोषणा हो जाएगी। माना जा रहा है कि अंतिम घोषणा करने से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर निचले स्तर तक होने वाली प्रतिक्रियाओं का भी आकलन कर लेना चाहती है। इसके बाद ही सिद्धू के बारे में अधिकारिक घोषणा की जाएगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुनियाभर में एक हफ्ते भर में मिले तीस लाख कोरोना के नए मरीज, WHO ने जताई चिंता, इंडोनेशिया बना हॉट स्‍पॉट

Wed Jul 14 , 2021
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में दुनिया में तीस लाख कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या में करीब दस फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी […]

You May Like

Breaking News