मातृ, पितृ व गुरू भक्त जीवन में आगे बढ़ते हैं : डॉ. कल्ला


बीकानेर@जागरूक जनता। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव समदंसर में स्व.तोलाराम सिंघी स्मृति भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, समाजसेवी व उद्योगपति रतनलाल दफ्तरी विशिष्ट अतिथि थे।
भवन के निर्माता और कार्यक्रम आयोजक मोहनलाल सिंघी ने अपनी जन्म भूमि समदंसर में सार्वजनिक हित में भवन बनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने मोहन लाल सिंघी को मातृ भक्त, पितृ भक्त और गुरु भक्त बताया। उन्होंने कहा कि मोहनलाल सिंघी ने अपने पिता तोलाराम जी की स्मृति में यह भवन बनाकर जन्म भूमि के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित किया है। यह भवन पूरे गांव के काम आएगा। उन्होंने कहा कि जो मातृभक्त, पितृभक्त और गुरु भक्त होता है, वह जिन्दगी में कामयाब होता है। उन्होंने कहा कि जन्म भूमि स्वर्ग से भी महान है। मोहनलाल सिंघी ने समाज हित में अपने गांव में इस भवन का निर्माण करवाकर गांव के प्रति प्रेम भाव दिखाया है। इनके इस प्रयास से गांव वालों को भी गांव के विकास के लिए प्रेरणा मिलेगी।
डॉ.कल्ला ने कहा कि सद्कर्म से शुभ होता है, मंगल होता है, कल्याणकारी होता है, आरोग्य, वैभव और सुख सम्पदा बढ़ती है, सम्पति आती है। धन तो बहुत लोगों के पास है, परन्तु कम ही लोग इसे समाज सेवा में लगाते है। उन्होंने कहा कि धर्म का बीज पुण्य का बीज है, यह जब फलता फूलता है तो किसान के खेत में पैदावार बढ़ती है। ऐसे ही धर्म करने वाले को अप्रत्यक्ष लाभ होता है। उन्होंने कहा कि समर्पण का भाव रखें, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि आप धन के ट्रस्टी हैं। आप अपने धन का आवश्यकता के अनुसार न्यूनतम उपभोग या आवश्यक उपयोग के लिए कर सकते हों, करों, उसके बाद जो धन है उसे समाज की सेवा के लिए समाज हित के लिए उसका उपयोग में लें। मोहनलाल सिंघी व उनके परिवार ने आचार्य श्री तुलसी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का अनुसरण करते हुए समर्पण किया है और यह समर्पण निश्चित रूप से ग्राम वासियों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा
डॉ.कल्ला ने विद्या, धन और शक्ति के सही उपयोग पर बल दिया और कहा कि जिसके पास विद्या है, वह दूसरों को सिखाने में काम ले, जिसके पास धन है वह परोपकार के कार्यों में खर्च करे और जिसके पास शक्ति है उसे पीड़ित मानव की रक्षा में लगाएं। सिंघी परिवार सज्जन परिवार है, उसने अपने धन का उपयोग समाज सेवा के लिए किया है, जो साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि हमें अपने लिए नहीं समाज के लिए जीना है, आगे बढ़ना है।
डॉ.कल्ला ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि बिना शिक्षा के गांवों का विकास संभव नहीं। गांव का विकास तभी होगा जब हमारे बच्चे शिक्षित होकर,उच्च पदों पर आसीन होंगे। उन्होंने कहा कि गांव का विकास कैसे हो, कैसे आगे बढ़े, इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह तभी होगा जब गांव के लोग पढ़े-लिखे हो। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर गांव के घर-घर में जल कनेक्शन दे रही है। गांवों में बिजली पहुँचाई है और गांवों को सड़कों से जोड़ा है। उन्होंने समन्दसर के विद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पदों की भरने की मांग पर कहा कि शीघ्र राज्य में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। इस भर्ती से शिक्षकों की कमी दूर होगी। उन्होंने कहा कि  यहां के विद्यालय में तीन कक्षा-कक्ष के निर्माण की स्वीकृति शीघ्र दिलवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति भामाशाहों के सहयोग से विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं जुटाएं।
डॉ. कल्ला ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, आचार्य तुलसी, महात्मा गांधी, महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा कि शहीद भगतसिंह, बालगंगाधर तिलक आदि आजादी की जंग में शहीद हुए सेनानियों को पाठ्यक्रम में अगर स्थान नहीं है तो उसे स्थान दिलाने के लिए लिखा जायेगा। उन्होंने इस मौके पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद राजस्थान के सपूतों को भी श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं को सेना में सेवा देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि डॉ. कल्ला के प्रयासों से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जल कनेक्शन और नए जीएसएस स्वीकृत हुए है, जिन पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 800 करोड़ रूपये पेयजल स्कीम स्वीकृत हुई। इन स्कीम के पूरा होने पर घर-घर मीठा पानी मिलेगा। उन्होंने मोहनलाल सिंघी द्वारा अपनी जन्म भूमि पर शानदार भवन बनाने को अनुकरणीय बताया और कहा कि इनकी प्रेरणा से अन्य भामाशाह भी गांव के विकास के लिए आगे आएंगे। गणेश प्रसाद कन्दौई, इमीलाल गोदारा, दिनेश जोशी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन कविता स्वामी ने किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, समसा के अतिरिक्त मुख्य परियोजना अधिकारी हेतराम साहरण उपस्थित थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने ग्राम माणकरासर के उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने, समन्दसर स्थित रा.उ.मा. विद्यालय समन्दसर में व्याख्यता भूगोल ,लेवल-2 हिन्दी अध्यापक. लेवल-2 अंग्रेजी अध्यापक, लेवल 2 विज्ञान अध्यापक लेवल  2 गणित अध्यापक,  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद भरवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समन्दसर में कृषि संकाय खोलने, ग्राम माणकरासर के उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्त करने, ग्राम समन्दसर मे बालिका विद्यालय खुलवाने और रा.उ.मा.विद्यालय समन्दसर मे कमरे, खेल मैदान, चार दिवारी का निर्माण करवाने के लिए ज्ञापन दिए।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड 19 से मृत्यु के समस्त प्रकरणों में मिले सहायता राशि-मेहता

Mon Dec 13 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोविड 19 के कारण हुई मृत्यु के समस्त प्रकरणों में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सहायता राशि अगले एक सप्ताह में परिजनों को दिलवाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार […]

You May Like

Breaking News