कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया, गूंजे जयकारे


जयपुर। शहर के मानसरोवर में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां दिन में कई गली-मोहल्लों में कृष्ण-राधा की झांकियां सजाई गई। रात के समय कस्बे के सभी कृष्ण मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दो वर्ष तक कोरोना संक्रमण की महामारी के बाद इस वर्ष कोई रोक-टोक नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह नजर आया तथा मंदिरों में रात के समय खासी भीड़ नजर आई। वही ज्योतिषाचार्य अक्षय शास्त्री के सानिध्य में कस्बे के श्री लाल हनुमान मंदिर सहित आस पास के सभी मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सभी मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण, राधा की झांकिया सजाई गई तथा विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों को आकर्षक रोशनी व फूल मालाओं से भी सजाया गया। कई मोहल्लों में छोटे बच्चों की ओर से कृष्ण-राधा की झांकियां सजाकर कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्यरात्रि पश्चात् मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की… के गगन भेदी जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। मंदिरों में उपस्थित महिला एवं पुरुष नाचने लगे। इस मौके पर विशेष रूप से प्रसाद के रूप में तैयार की गई पंजेरी व पंचामृत का वितरण किया गया। महिलाओं व पुरुषों ने दिनभर उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की।

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नारायण सेवा संस्थान के निःशुल्क दिव्यांग विवाह की तैयारियां शुरू

Sat Aug 20 , 2022
उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में 28 -29 अगस्त को होने वाले 38वें सामूहिक निर्धन एंव दिव्यांग विवाह की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के सानिध्य में शनिवार को हुई तैयारी समिति […]

You May Like

Breaking News