मौत के बाद सुशांत का पहला बर्थडे:कंगना ने करन जौहर, महेश भट्ट, यशराज फिल्म्स पर भड़कते हुए लिखा- सबने मिलकर सुशांत को मार डाला


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पहले जन्मदिन पर एक बार फिर कंगना रनोट ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यशराज फिल्म्स, करन जौहर और महेश भट्ट का नाम मेंशन करते हुए लिखा है कि इन सभी ने मिलकर सुशांत को मार डाला।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पहले जन्मदिन पर एक बार फिर कंगना रनोट ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यशराज फिल्म्स, करन जौहर और महेश भट्ट का नाम मेंशन करते हुए लिखा है कि इन सभी ने मिलकर सुशांत को मार डाला।

‘मूवी माफिया ने बैन किया, परेशान किया’

कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “प्रिय सुशांत मूवी माफिया ने तुम्हें बैन किया, तुम्हें परेशान किया और तुम्हारा शोषण किया। सोशल मीडिया पर तुमने कई बार मदद मांगी और मुझे खेद है कि उस वक्त तुम्हारे लिए मैं वहां नहीं थी। काश मैंने यह न माना होता कि आप इतने मजबूत हो कि अपने दम पर माफिया की प्रताड़ना का सामना कर सकते हो।”

कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अगली पोस्ट में लिखा, “कभी मत भूलिए मौत से पहले सुशांत ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मूवी माफिया उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से निकालना चाहता है। उन्होंने फॉलोअर्स से अपनी फिल्म को सफल बनाने में मदद मांगी थी। उन्होंने इंटरव्यू में नेपोटिज्म के बारे में बात की थी। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फ्लॉप बता दिया गया था।”

कंगना लिखती हैं, “कभी मत भूलिए कि सुशांत ने यशराज फिल्म द्वारा उन्हें बैन किए जाने के बारे में बात की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि कैसे करन जौहर ने उन्हें बड़े सपने दिखाए थे और फिर उनकी फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाकर यह रोना रोया था कि सुशांत एक फ्लॉप एक्टर हैं।”

बकौल कंगना, “कभी मत भूलिए कि महेश भट्ट के सभी बच्चे डिप्रेशन में हैं, फिर भी उन्होंने सुशांत को कहा था कि वे परबीन बाबी की तरह मरेंगे। उन्होंने उन्हें थैरेपी देने की बात खुद मानी। इन लोगों ने मिलकर सुशांत को मार दिया और मौत से पहले खुद सुशांत ने सोशल मीडिया इंटरेक्शन में यह लिखा था। कभी मत भूलिए, कभी मत भूलिए।”

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में फंदे पर लटके मिले थे। उनकी मौत को लेकर कंगना रनोट ने करन जौहर कैंप पर हमला बोला था। उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कहा था कि सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत दिलवा दी, जो भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं। फिल्म माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं।

करन जौहर पर लगाया था साजिश का आरोप

उन्होंने करन जौहर पर तीखा हमला करते हुए कहा था, “उसने मुझसे भी एक फिल्म करवाई थी ‘उंगली’। उसने पूरी साजिश की थी कि मेरा करियर तबाह कर सके। पहले कहा कि मेरा 45 मिनट का रोल है। बाद में रोल को 10 से 15 मिनट का कर दिया। यही चीज करन ने सुशांत सिंह राजपूत की ‘ड्राइव’ के साथ की। उसे डिजिटल प्लेटफार्म पर डाल दिया। अब यह बात बिल्कुल छिपी हुई नहीं है कि आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए साजिशें की जाती हैं। उन साजिशों को अंजाम देने के लिए खुद का पैसा भी लगाकर डुबोते हैं।”

आदित्य पर सुशांत को काम न देने का आरोप लगाया था

इसी तरह एक इंटरव्यू में उन्होंने यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि सुशांत अपने दम पर आगे बढ़ रहे थे और अपना काम कर रहे थे। लेकिन दो साल के स्ट्रगल के बाद उन्होंने ‘एमएस धोनी’ जैसी बड़ी हिट दी। तो आदित्य चोपड़ा ने साथ काम (शेखर कपूर की ‘पानी’ में, जो फ्लोर पर आने से पहले ही बंद कर दी गई थी) करने से इनकार कर दिया था।

कंगना ने कैम्पबाजी करने वालों में पत्रकार राजीव समंद और फिल्ममेकर महेश भट्ट का नाम भी जोड़ा था और सवाल उठाया था कि मुंबई पुलिस इनसे पूछताछ क्यों नहीं करती।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु में बनेगा, 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा नई दिल्ली22 मिनट पहले

Thu Jan 21 , 2021
भारत का सबसे एडवांस्ड ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा, 2400 करोड़ रुपए आएगी लागत 20 लाख यूनिट होगी सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी, अलग-अलग तरह के काम करेंगे 5 हजार रोबोट भारतीय राइड शेयरिंग कंपनी ओला, इलेक्ट्रिव व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग की ओर तेजी से […]

You May Like

Breaking News