तबादले:44 एडिशनल एसपी इधर उधर, कमल शेखावत को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एएसपी हेडक्वार्टर की कमान


राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात जारी की पुलिस अफसरों की तबादला सूची
नीरज पाठक को चूरू में एएसपी, गुरुशरण राव होंगे एएसपी नीमराणा

जयपुर। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 44 सीनियर RPS अफसरों (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) की तबादला सूची जारी की। इनमें एएसपी कमल सिंह शेखावत को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में मुख्यालय की कमान सौंपी है। राम सिंह को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (पश्चिम), नीरज पाठक को चूरू जिले में राजगढ़ में एडिशनल एसपी और गुरुशरण राव को भिवाड़ी जिले में एएसपी नीमराणा की जिम्मेदारी सौंपी है।

इनके हुए तबादले…

  • अधिकारी का नाम नया पद
  • केवल राम राय कमांडेंट, प्रथम बटालियन, आरएसी जोधपुर
  • गणेशनाथ सिद्ध डिप्टी कमांडेंट, तृतीय बटालियन, आरएसी बीकानेर
  • गिर्राज प्रसाद मीणा एएसपी, सीआईडी सीबी लीगल सेल, जयपुर
  • पवन कुमार मीणा डिप्टी कमांडेंट, 10 वीं बटालियन, आरएसी, बीकानेर
  • रामजीलाल चंदेल कमांडेंट, एमबीसी, बांसवाड़ा
  • अनिल राव कमांडेंट, छठी बटालियन, आरएसी धौलपुर
  • पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी कमांडेंट, सातवीं बटालियन, आरएसी भरतपुर
  • शिवलाल बैरवा एएसपी बाली, जिला पाली
  • राजेंद्र कुमार गुप्ता एएसपी प्रोटोकॉल, जयपुर
  • डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव एएसपी सिविल राइट्स, जयपुर कमिश्नरेट
  • गुरुशरण राव एएसपी नीमराणा, भिवाड़ी
  • देवाराम एएसपी सीआईडी, एसएसबी, आई बाड़मेर
  • रणविजय सिंह डिप्टी कमांडेंट, द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा
  • गुमानाराम डिप्टी कमांडेंट, महाराणा प्रताप बटालियन, आरएसी प्रतापगढ़
  • हुमायूं कबीर खान डिप्टी कमांडेंट, नवीं बटालियन, आरएसी टोंक
  • विजय सिंह डिप्टी कमांडेंट, 11 वीं बटालियन, नई दिल्ली
  • अनुकृति उज्जैनियां एएसपी जालौर
  • सत्येंद्रपाल सिंह एएसपी महिला आयोग, जयपुर
  • कैलाशदान जुगतावत एएसपी क्राइम एंड विजीलेंस, कोटा रेंज
  • राजेश चौधरी एएसपी क्राइम एंड विजीलेंस, अजमेर रेंज
  • राजेंद्र सिंह सिसोदिया एएसपी यातायात, दक्षिण जयपुर कमिश्नरेट
  • लादूराम मीणा एएसपी सीआईडी एसएसबी सिक्यूरिटी प्रथम जयपुर
  • दिनेश कुमार शर्मा कमांडेंट, 13 वीं बटालियन, आरएसी (जेल सुरक्षा) जयपुर
  • यशपाल शर्मा एएसपी राज्य मेला प्राधिकरण, राजस्थान जयपुर
  • माधुरी वर्मा एएसपी एसओजी उदयपुर
  • सिमरथाराम एएसपी सीआईडी, बीआई जैसलमेर
  • हिम्मत सिंह देवल एएसपी चित्तौड़गढ़
  • निरंजन कुमार एएसपी एटीएस, उदयपुर
  • सुरेश कुमार एएसपी लीव रिजर्व कार्यालय, एडीजी ट्रेफिक
  • ओमप्रकाश एएसपी एसओजी, रतनगढ़
  • अमर सिंह डिप्टी कमांडेंट, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर
  • नरेश शर्मा एएसपी, सीआइ्रडी एसएसबी सुरक्षा द्वितीय जयपुर
  • पीयूष दीक्षित एएसपी पीटीएस अलवर
  • बीएल मीणा एएसपी राजयिसंह नगर, गंगानगर जिला
  • नीरज पाठक एएसपी राजगढ़, चुरु
  • कमल शेखावत एडिशनल डीसीपी हेडक्वार्टर, जयपुर कमिश्नरेट
  • रामावतार सोनी एएसपी लीव रिजर्व, लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस मुख्यालय
  • ओमप्रकाश गौतम कमांडेंट, पीटीएस जोधपुर
  • सुरेंद्र कुमार दानोदिया एएसपी सवाईमाधोपुर
  • सुरेश खींची एएसपी एटीएस जयपुर
  • रामसिंह एएसपी पश्चिम जयपुर पुलिस कमिश्नरेट
  • लक्ष्मण राय राठौड़ एएसपी एचसीएमयू उदयपुर
  • अशोक कुमार बुटोलिया एएसपी एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग, पुलिस मुख्यालय
  • सुरेंद्र कुमार एएसपी एसओजी जयपुर

जगराम मीणा को एएसपी अभय कमांड की जिम्मेदारी
जगराम मीणा को एएसपी अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जयपुर, राजेश वर्मा को एएसपी सीआईडी एसएसबी सिक्यूरिटी चतुर्थ, ओमप्रकाश उज्जवल को एएसपी एसओजी कोटा और मूलसिंह राणा को एएसपी आईजी रेंज कार्यालय, लीव रिजर्व भरतपुर में तबादला किया गया है। इसके अलावा, लक्ष्मणदास स्वामी एएसपी एसएसबी बीकानेर का एसीबी में किया गया तबादला निरस्त कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग में संयुक्त शासन सचिव रामनिवास मेहता ने आदेश जारी किए।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मार्च से डबल डेकर सहित जयपुर से चलने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होंगी

Fri Feb 19 , 2021
रेलवे बोर्ड ने जयपुर सहित अन्य शहरों से पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने को कहा, पर बिना बदलाव के ये कैसे संभव जयपुर। रेलवे बोर्ड देश में को रोना की स्थिति सामान्य होने और वैक्सीन आने के बाद अब ट्रेनों के […]

You May Like

Breaking News