JEE मेन Exam : घड़ी पहन कर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे परीक्षार्थी


  • जेईई मार्च 2021 परीक्षा 16 मार्च से
  • जूतों के स्थान पर पहननी होगी चप्पल
  • मोटे तलवों वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों की अनुमति नहीं
  • परीक्षार्थी अपने सिर पर टोपी या दुपट्टे से नहीं ढक सकेंगे
  • 16 से 18 मार्च तक देश के 331 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 16 मार्च से शुरू होने वाली जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी घड़ी पहन कर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इतना ही नहीं जूतों के स्थान पर चप्पल पहन कर एग्जाम देने आना होगा। अलग-अलग शिफ्ट्स में जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा 18 मार्च तक 331 शहरों में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने मोटे तलवों वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों की अनुमति नहीं दी है। परीक्षार्थी अपने सिर पर टोपी या दुपट्टे से नहीं ढक सकेंगे। यदि कोई परीक्षार्थी धार्मिक कारणों से ऐसा करता है तो उसे गेट बंद करने के समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच तक अधिकारियों को इसकी सूचना देनी होगी। कोविड महामारी के कारण एनटीए ने जेईई मेन 2021 परीक्षा के आगे के तीन चरणों के लिए परीक्षा केंद्र बढ़ाने का फैसला लिया है। एनटीए ने देश में कारगिल लद्दाख और विदेश में क्वालालांपुर, मलेशिया, अबुजा, लागेस नाइजीरिया में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग देना जरूरी
एनटीए की ओर से जारी की गई एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य फोटो आइडी लेकर सभी को जाना होगा। परीक्षार्थियों को जेईई मेन के एडमिट कार्ड पर सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग भरना होगा। उस पर फोटोग्राफ चिपकाना और अंगूठे का निशान लगाना होगा। उन्हें बताना होगा कि वह पिछले 14 दिन में किसी कोविड पॉजिटिव के सम्पर्क में आए हैं अथवा नहीं। साथ ही इस बात की जानकारी भी देनी होगी कि पिछले 14 दिनों में खांसी, बुखार, सांस फूलना, गले में खराश या नाक बहना, शरीर में दर्द, फ्लू जैसे लक्षण है या नहीं हैं। उन्हें यह बताना होगा कि क्या उन्होंने अपनी जेईई मेन से पहले पिछले 14 दिनों में एक अलग शहर की यात्रा की है या नहीं।

इन बातों का रखना होगा ध्यान
: परीक्षा के दौरान धूप का चश्मा या काले चश्मे पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
: परीक्षा के दौरान हैंडबैग, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और कम्यूनिकेशन गैजेट पर भी रोक है।
: कैंडिडेट्स को फेस मास्क पहनना आवश्यक होगा। साथ ही हाथों में ग्लव्स भी पहनना होगा।
: परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और गेट पर भीड़ लगाने से बचना होगा।
: परीक्षार्थियों को अपने साथ पानी की बोतल और 50 एमएल का ट्रांसपेरेंट हैंड सैनिटाइजर लाना होगा।
: परीक्षा के दौरान एक कमरे में 12 स्टूडेंट्स होंगे यानी एक परीक्षार्थी के बीच दो कंप्यूटर खाली रहेंगे।
: परीक्षा केंद्र की दीवारों, टेबल.कुर्सी, कंप्यूटर, पंखों को परीक्षा शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद सैनेटाइज किया जाएगा।

15 के स्थान पर 16 से होगी परीक्षा
जेईई मेन 2021 के दूसरे चरण यह परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी, पहले परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से होना था लेकिन बीआई की परीक्षा केवल फरवरी और मई में करवाने का निर्णय लेने के बाद अब मार्च में बीईबीटक के लिए ही परीक्षा होगी।

एक्सपर्ट व्यूज
परीक्षा को लेकर फिटजी के सेंटर डायरेक्टर Dhruav Banarjee का कहना है कि एग्जाम देते समय जरूरी है कि परीक्षार्थी टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें। कोई भी सवाल हल करना शुरू करने से बेहतर होगा कि पहले तय करें कि कौनसे सवाल सॉल्व करने हैं और उन पर ही अपना फोकस रखें।
अपनी बायोलॉजिकल क्लॉक मैंटेन रखें। परीक्षा से ठीक पहले रातभर जागने की जगह समय से सोएं और मॉकटेस्ट देना ना भूलें।
पूर्व के एग्जाम में की गई गलतियों को ध्यान में रखें जिससे आने वाली परीक्षा में उन्हें ना दोहराएं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लेखनी का उपयोग देश व समाजहित में हो: सांसद मीणा

Sat Mar 13 , 2021
– नेशनल यूनियन ऑफ – जर्नलिस्टस, इंडिया (एन यूजेआई) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक दौसा में आज से शुरू – वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान दौसा। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस, इंडिया (एन यूजेआई) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमितिग की […]

You May Like

Breaking News