पचीसिया प्याऊ का हुआ लोकार्पण, सामाजिक सरोकार से जुड़े पचीसिया परिवार की प्याऊ बुझाएगी जनमानस की प्यास


समाज सेवा में एक और आयाम,पचीसिया प्याऊ का हुआ लोकार्पण, सामाजिक सरोकार से जुड़े पचीसिया परिवार की प्याऊ बुझाएगी जनमानस की प्यास

बीकानेर@जागरूक जनता। सोमवार को पचीसिया परिवार द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक और आयाम स्थापित करते हुए मानव सेवा समिति की प्रेरणा से स्वर्गीय शिवभगवान पचीसिया की स्मृति में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक पीबीएम अस्पताल बीकानेर में बसंत पंचमी के अवसर पर पचीसिया प्याऊ का लोकार्पण स्वामी रामेश्वरानंद महाराज, सरदार पटेल मेडिकल कोलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड़, सीनियर प्रोफेसर डॉ. धनपत कोचर, प्रोफेसर डॉ. मो. साबिर, कार्यवाह सुप्रिडेंट पीबीएम डॉ. सुरेंद्र वर्मा, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक प्रभारी डॉ गिरीश प्रभाकर, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ दीपचंद व ईएनटी सहायक आचार्य एम जी भट्टड़  के सान्निध्य में हुआ । पचीसिया परिवार के अग्रज द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है और मरीजों के परिजनों को शीतल जल प्राप्त हो सके इसी उद्देश्य से मानव सेवा समिति के अध्यक्ष रतनलाल पुगलिया व सचिव जगदीश राठी की प्रेरणा से प्याऊ का निर्माण करवा गया है । रामेश्वरानंद महाराज ने बताया कि पचीसिया परिवार सदेव सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहा है और आज इस पचीसिया प्याऊ का निर्माण करना मानवता के लिए सच्ची सेवा है । सरदार पटेल मेडिकल कोलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड़ ने बताया कि यह प्याऊ मरीजों के परिजनों को शीतल जल देने में सहायक होगी । इस अवसर पर डॉ. संजय कोचर, वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, ओमप्रकाश करनानी, रामगोपाल अग्रवाल, सलीम सोढा, रमेश अग्रवाल कालू, विनोद गोयल, जगमोहन मोदी, विजय थिरानी, आदर्श शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, गोपीकिशन पेडिवाल, जे.के. अग्रवाल, डॉ. बी.सी. घीया, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, श्रीधर शर्मा, राजकुमार पचीसिया, बलवंत राय डोगरा, पारस डागा, कन्हैयालाल लखाणी, रवि आचार्य, मालचंद थिरानी, भंवरलाल चांडक, किशन मूंधड़ा, केदारनाथ अग्रवाल, तोलाराम तंवर, महेंद्र गट्टानी, अश्विनी पचीसिया, महेंद्र सोनावत, डॉ. आशीष सोलंकी, पियूष सिंघवी, रोहित पित्ती, विनय आचार्य, डूंगरमल प्रजापत, मनीष पचीसिया, संदीप बाहेती, मदन सारड़ा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएसआर फंड से जुटाई जाएगी सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में आधारभूत सुविधाएं, होगा कायाकल्प,मेहता ने दिए निर्देश

Tue Feb 16 , 2021
सीएसआर फंड से जुटाई जाएगी सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में आधारभूत सुविधाएं, होगा कायाकल्प,मेहता ने दिए निर्देश बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि राजस्थान की एकमात्र रेजीडेंसियल स्पोट्र्स स्कूल- सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में सीएसआर फंड के जरिए आधारभूत […]

You May Like

Breaking News