मानसून के मद्देनजर आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित


मानसून के मद्देनजर आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर@जागरूक जनता। मानसून के मद्देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन से संबंधित पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आवश्यक संसाधनों की जानकारी अपडेट रखने तथा मैन पाॅवर का आकलन करते हुए आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग स्तरीय नियंत्रण कक्ष शीघ्र चालू हो जाएं तथा प्रत्येक विभाग इस कार्य के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राउंड द क्लाॅक नियंत्रण कक्ष प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 हैं।
जिला कलक्टर ने कहा कि मानसून काल के दौरान किसी भी स्थिति में विभागों के आपसी समन्वय की कमी से आमजन को कोई परेशानी न हो। प्रत्येक संभावित स्थिति पर क्विक रेसपोंस किया जाए। इसके लिए सभी तैयारियां चाक-चौबंद कर ली जाएं। जिला कलक्टर ने मानसून से पूर्व सभी नालों की सफाई के लिए नगर निगम और यूआईटी द्वारा संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। विद्युत के ढीले तार और झुके हुए पोल दुरूस्त करने, जल भराव वाले संभावित क्षेत्रों तथा क्षतिग्रस्त भवनों के चिन्हीकरण, आवश्यक रसद सामग्री का पर्याप्त स्टाॅक रखने, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अधिक से अधिक पेयजल के सैम्पल लेने तथा एंटी लार्वल गतिविधियां करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा तथा पशुपालन सहित सभी विभागों की पूर्व तैयारियों को जाना। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर तक आपदा प्रबंधन की तैयारियां की जाएं। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामि, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ. पी. चाहर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर : 18+ के वेक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी तैयारी, आज रात 9 बजे ओपन होगी स्लॉट बुकिंग

Thu Jun 3 , 2021
बीकानेर : 18+ के वेक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी तैयारी, आज रात 9 बजे ओपन होगी स्लॉट बुकिंग बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में विगत दिनों से वेक्सीन की किल्लत के चलते 18+ आयु वर्ग वालों का टीकाकरण नही […]

You May Like

Breaking News