प्रदेश में अगले तीन दिन अति भारी बारिश…12 तक मानसून सक्रिय


राजस्थान में कम दबाव के क्षेत्र का असर शुरू हो गया है, जिसके चलते अगले तीन दिन तक कई स्थानों पर अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर। राजस्थान में कम दबाव के क्षेत्र का असर शुरू हो गया है, जिसके चलते अगले तीन दिन तक कई स्थानों पर अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान में 12 सितंबर तक मानसून की गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग की माने तो पांच दिन तक यलो अलर्ट रहेगा। पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश होगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान में जालौर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर और नागौर में भारी बारिश का जोर रहेगा।

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो बुधवार को पूर्वी राजस्थान में उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और भीलवाड़ा जिले मे कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के लिए किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग पूर्व में ही कह चुका है कि राजस्थान में 16 सितंबर तक मानसूनी गतिविधियां बनने की संभावना है।

इन इलाकों में गर्मी बढ़ी
मानसून की झमाझम के इंतजार में राजस्थान के कई जिलों का अधिकतम तापमान फिर से बढ़ने लगा है पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो जैसलमेर का तापमान 41 डिग्री और बीकानेर का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है। इसी प्रकार बाड़मेर, जोधपुर और गंगानगर का तापमान 38 डिग्री से ऊपर चल रहा है। फलौदी का 39.4 डिग्री पर आ गया है। 13 जिलों का तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच चल रहा है। कई जिले सामान्य तापमान से 3 से 4 डिग्री अधिक चल रहे हैं।

यहां अति भारी बारिश का अलर्ट

  • 9 सितंबर को उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही जिले के कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होगी।
  • 10 सितंबर को उदयपुर, सिरोही और राजसमंद जिले में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होगी।
  • 11 सितंबर को डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होगी

यहां भारी बारिश का अलर्ट

  • 9 सितंबर को प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, झालावाड़, जालौर, पाली, बाड़मेर में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
  • 10 सितंबर को कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, जालौर, पाली, बाड़मेर में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
  • 11 सितंबर को कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, जालौर, पाली, बाड़मेर में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
  • 12 सितंबर को अजमेर, अलवर, भरतपुर, धोलपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, जालौर, पाली, नागौर और जोधपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निगम ने लगाया वाटर कूलर, पार्षद को रखा दूर

Wed Sep 8 , 2021
मंत्री, महापौर के अलावा कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी का लिखा पट्टिका पर नाम जयपुर. हैरिटेज नगर निगम का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है। निगम की ओर से लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया। […]

You May Like

Breaking News