राजस्थान में दिवाली पर दो घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति, NCR में शामिल भरतपुर, अलवर को छोड़ पूरे प्रदेश से पाबंदी हटाई


जयपुर। राजस्थान में व्यापारियों के विरोध को देखते हुए गहलोत सरकार ने पटाखों पर लगी रोक को कुछ सीमा तक हटाने का फैसला किया है। NCR में शामिल अलवर, भरतपुर के क्षेत्र को छोड़ पूरे राजस्थान में ग्रीन पटाखे और ग्रीन आतिशबाजी बेचने और चलाने की अनुमति दी गई है। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

ग्रीन आतिशबाजी के लिए टाइम स्लॉट तय किया है। दिवाली, गुरुपर्व और अन्य त्योहारों पर रात 8 से 10 बजे तक आतिशबाजी की अनुमति होगी। छठ पर्व पर सुबह 6 से 8 बजे तक आतिशबाजी की अनुमति होगी। ​क्रिसमस और न्यू ईयर पर रात 11:55 से 12:30 बजे तक ग्रीन आतिशबाजी की जा सकेगी।

जिन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होगा, वहां नहीं कर सकेंगे आतिशबाजी

गृह विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक, जिन शहरों में प्रदूषण बहुत ज्यादा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब है, वहां ग्रीन पटाखों, ग्रीन आतिशबाजी चलाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट से पता की जाएगी। उस डेटा के आधार पर ही ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में पटाखों पर रोक लगाने या हटाने का फैसला होगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होने पर ही ग्राीन पटाखे चलाने की अनुमति होगी।

विरोध के बाद 15 दिन में ही सरकार ने बदला फैसला
राजस्थान सरकार ने 30 सितंबर को ही 31 जनवरी तक पूरे प्रदेश में पटाखों, आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया था। पटाखों पर लगातार दूसरे साल प्रतिबंध लगाने का प्रदेश भर में विरोध हो रहा था। पटाखा कारोबारियों ने प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन दिए थे। व्यापारियों के विरोध को देख सरकार ने 15 दिन बाद फैसला बदला और ग्रीन पटाखे, ग्रीन आतिशबाजी को चलाने, बेचने की अनुमति दी है। अब दिवाली पर पटाखा कारोबारियों को राहत मिलेगी और राजस्थान में सैकड़ों करोड़ का कारोबार हो सकेगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटवारी भर्ती परीक्षा:15 लाख अभ्यर्थी मेरिट को लेकर असमंजस में

Sat Oct 16 , 2021
राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा 23 व 24 अक्टूबर को दो-दो पारियों में होनी है। जयपुर। राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की पटवारी भर्ती परीक्षा 23 व 24 अक्टूबर को दो-दो पारियों में होनी है। इसमें 10 […]

You May Like

Breaking News